मैं आप सबसे पूछता हूँ कि द रॉक को यहाँ पर जगह क्यों दी गयी है? ट्रिपल एच और ब्रिटिश बुलडॉग के बीच एक रोमांचक मुकाबले में रेफरी बनने के लिए द रॉक को इस सूचि में जगह दी गयी है। अगर आप ध्यान दें तो इस मैच के पहले न तो ट्रिपल एच और न ही ब्रिटिश बुलडॉग सुपरस्टार थे। बिना रैस्लिंग किए रॉक यहाँ पर ज्यादा मजेदार दिखाई दे रहे थे। वें उनके मूव्स पर 3 काउंट की जगह ताने मारते, लो ब्लो और कई गैरकानूनी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करते। मैच के बीच में वें कॉमेंट्री भी करने लगते। इस परफॉरमेंस की सबसे बढ़िया बात थी, जब वें बुलडॉग के काउंट पर कहते हैं, " एक....दो....क्या फर्क पड़ता है अगर रॉक तीन गिने या न गिने?" उस मैच में अकेले मनोरंजन करवाने के लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह तो मिलनी ही चाहिए।
Edited by Staff Editor