वैसे ये इस मैच के आधिकारिक रेफरी नहीं थे, लेकिन उनकी मौजूदगी से काफी फर्क पड़ा और तीन काउंट करवाने में उन्होंने ही मदद की, उसके बाद ऑस्टिन एरा की शुरुआत हुई। रैसलमेनिया 14 में भी वें रिंग में दिखाई दिए। हालांकि रेफरी के रूप में उनका कुछ ज्यादा काम नहीं था, लेकिन HBK को किक कर के उन्होंने मैच का रुख पलटा।
Edited by Staff Editor