शॉन माइकल्स अब तक के सबसे अच्छे गेस्ट रेफरी हैं। वे पक्षपाती थे और हर मैच में फिजिकल हुए। ऐसा कर के उन्होंने मैच को रोमांचक बना दिया। एक ऐसा मैच है जो उन्हें सबसे आगे करती है, तो वो है रैसलमेनिया 28 का HHH बनाम अंडरटेकर का मैच। एक समय पर ऐसा दिखा कि ट्रिपल एच टेकर का करियर खत्म कर देंगे, लेकिन शॉन को ऐसा होने से रोकना था। एक रैसलर की स्ट्रीक और उनका स्वास्थ्य दाव पर था। जब उन्होंने टेकर को सुपरकिक किया तब वे समझ गए कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है। हालांकि टेकर ने इस पर किक आउट कर दिया था। इस मैच में उनकी भावनाएं, साफ़ दिखाई दे रही थी और इसीलिए उन्हें इस लिस्ट में नंबर एक की जगह दी गयी है।
Edited by Staff Editor