WWE के इतिहास के 5 बेहतरीन सबमिशन मैच

4). बॉब बकलैंड/ ओवन हार्ट बनाम ब्रेट हार्ट/डेव बॉय स्मिथ- WWE चैंपियनशिप मैच
Ad
backlund-vs-bret-1464002908-800

ऐसे मैचेस कम होते हैं, लेकिन इसके नियम सरल थे। रैसलर के साथ आएं हुए इंसान को मजबूर करना होगा की वो रिंग में टॉवल फेंक कर मैच बंद करवाये। बॉब एक दिग्गज थे तो वहीँ ब्रेट हार्ट अपने पूरे फॉर्म में थे और अच्छे मचय दे रहे थे। ओवन और ब्रेट के माता-पिता पहली लाइन में बैठे थे। दर्शक बेबीफेस चैंपियन हिटमैन का साथ दे रहे थे। ब्रेट ने बॉब को शार्पशूटर में पकड़ लिया लेकिन ओवन ने पीछे से हमला कर दिया। डेव बॉय स्मिथ ने ओवन हार्ट को दौड़ाया और वें स्टील स्टेप्स से टकरा कर बेहोश हो गए। बॉब ने होश में आकर ब्रेट को चिकनस्विंग क्रॉस फेस में पकड़ लिया। वहीँ खड़े होने में असमर्थ ओवन ने अपने माता-पिता ने टॉवल फेंकने को कहा। उनकी माँ हेलेन अपने बच्चे की स्तिथि देखकर अंदर टॉवल फेंक देती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications