WWE द्वारा चली 5 चालें जिसे दर्शक भांप नहीं पाए

19-29-10-18_CorporateChamp3-693720

हम सब जानते है कि प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रिप्टेड हैं। इसलिए आगे क्या होगा उसके बारे में अनुमान लगाने में सभी को दिलचस्पी है। यही बात WWE और बाकी प्रमोशन में रोमांच लेकर आती है। हम में से कई दर्शक इसका लगभग अनुमान लगा लेते हैं। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। कई बार क्रिएटिव टीम कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है जिसकी किसी को कल्पना नहीं होती। इससे पूरी रैसलिंग जगत हैरानी में पड़ जाती है। WWE यूनिवर्स को जितनी हैरानी हुई उन्हें उतना ही मजा आया। यही कुछ लम्हें होते हैं जो रैसलिंग को उसकी पहचान देते हैं। यहां पर हम ऐसे ही 5 लम्हों का जिक्र करेंगे जब क्रिएटिव टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी दर्शकों को उम्मीद ही नहीं थी और उनके इस निर्णय ने सभी को हैरान रख दिया।

Ad

#5 द रॉक 'कॉर्पोरेट' चैंपियन

जब एटीट्यूड एरा अपने चरम पर चल रही थी और कई फैक्शन शो पर राज किया करते थे। उसी बीच विंस मैकमैहन अपने 'द कॉरपोरेशन' के साथ शो पर कब्जा करना चाहते थे। उनकी उम्मीदें मिक फॉली के WWE चैंपियन बनने पर टिकी हुई थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए वो मिक फॉली पर टर्न हुए और विरोधी द रॉक को जीतने में मदद की। उस समय इस टर्न ने सभी को हैरान कर दिया। पीपल्स चैंपियन की जगह द रॉक अब कॉर्पोरेट चैंपियन बन गए थे। इसके बाद रॉक को सभी के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ा तो वहीं मिक फॉली चहिते बेबी फेस बने।

#4 मार्क हेनरी की रिटायरमेंट स्पीच

youtube-cover
Ad

हॉल ऑफ पेन गीमिक के समय जब मार्क हेनरी सूट पहनकर रिंग में आएं और रिटायरमेंट के बारे में बात करने लगे तब सभी ने उसे सच मान लिया। उन्होंने अपने दिल से कहा और पूरा WWE यूनिवर्स उनकी बातों में आ गया। सभी को लगा कि वो अब अलविदा कह देंगे। रिंगसाइड पर खड़े जॉन सीना को भी 'वर्ल्डस स्ट्रॉन्गेस्ट मैन' की बातों पर भरोसा हो गया। जॉन सीना, हेनरी को गले लगाने पहुंचे तभी वो हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं कि थी। हेनरी ने सीना को वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट स्लैम दे डाला। मार्क हेनरी ने सभी को बेवकूफ बनाया और एक ऐसा यादगार लम्हा तैयार किया जिसे कोई नहीं भूल सकता।

#3 गोल्डबर्ग का ब्रॉक लैसनर को स्क्वाश करना

youtube-cover
Ad

सभी दर्शकों को चौंकाते हुए गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज 2016 में वापसी की और ब्रॉक लैसनर द्वारा दी चुनौती को स्वीकार किया। 12 साल बाद WWE के रिंग में वापसी करने वाले गोल्डबर्ग को देखकर सभी खुश थे और उन्हें उनका ड्रीम मैच देखने मिल रहा था। कईयों को लगा कि ब्रॉक लैसनर के हाथों तबाह करने के लिए गोल्डबर्ग को वापस लाया गया है, लेकिन ऐसा नहीं था। प्लान कुछ और था। जब वो रात आई जहां दोनों की भिड़ंत हुई तब सभी को हैरान करते हुए गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। करीब डेढ़ मिनट में गोल्डबर्ग ने लैसनर को हरा दिया। सालों में लैसनर कभी इस तरह से नहीं हारें थे और वापसी कर रहे गोल्डबर्ग के हाथों उनकी इस हार ने रैसलिंग जगत को हैरान कर रख डाला। उसके बाद अगले कुछ महीनों तक उनकी भिंड़त होती रही और WWE की रेटिंग में बढ़ोतरी देखी गयी।

#2 सैथ रॉलिन्स का मनी इन द बैंक कैश इन करना

youtube-cover
Ad

यहां पर हम एज के मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन का जिक्र करने वाले थे लेकिन रैसलमेनिया 31 पर सैथ रॉलिन्स का कैश इन उसपर हावी हो गया। मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत हो रही थी, जहां पर 'द आर्किटेक्ट' ने अपना कैश इन किया। कैश इन करते हुए उन्होंने रोमन रेन्स को पिन किया और रैसलमेनिया के मंच पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर निकलें। उस रात ऐसा कुछ होगा इसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो। WWE ने ये ऐसा निर्णय लिया जिसपर WWE यूनिवर्स को यकीन नहीं हो रहा था।

#1 हल्क हॉगन nWo से जुड़े

youtube-cover
Ad

मुझे यहां ये कहते हुए दुख हो रहा है कि रैसलिंग जगत में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला लम्हा WWE का नहीं बल्कि उनके प्रतिद्वंदी WCW का है। ये चाल इतनी खतरनाक थी कि लगभग WWE बंद होते होते रह गयी। स्कॉट हॉल और केविन नैश, WWE छोड़कर WCW से जुड़े जहां उन्होंने सभी स्टार्स पर हमला किया और कहा कि वो यहां पर शो पर कब्जा करने आएं हैं। उन्हें द आउटसाइडर्स कहा जाने लगा। अगले कुछ हफ्तों तक उन्होंने अपना यही काम जारी रखा। तब उनके तीसरे सदस्य ने भी डेब्यू किया। 1996, बैश एट द बीच पर जब हल्क हॉगन दिखाई दिए तब सभी को लगा कि वो यहां पर अपने पुराने साथी द माचो मैन की मदद करने आये हैं। लेकिन उन्होंने सभी को हैरान करते हुए बताया कि वो तीसरे सदस्य हैं। अपने दोस्त पर टर्न करते हुए उन्होंने सैवेज को लेग ड्राप दिया और द आउटसाइडर्स के साथ मिलकर न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बनाई। आगे बढ़कर nWo रैसलिंग जगत की सबसे बड़ी फैक्शन बनी। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications