#4 मार्क हेनरी की रिटायरमेंट स्पीच
हॉल ऑफ पेन गीमिक के समय जब मार्क हेनरी सूट पहनकर रिंग में आएं और रिटायरमेंट के बारे में बात करने लगे तब सभी ने उसे सच मान लिया। उन्होंने अपने दिल से कहा और पूरा WWE यूनिवर्स उनकी बातों में आ गया। सभी को लगा कि वो अब अलविदा कह देंगे। रिंगसाइड पर खड़े जॉन सीना को भी 'वर्ल्डस स्ट्रॉन्गेस्ट मैन' की बातों पर भरोसा हो गया। जॉन सीना, हेनरी को गले लगाने पहुंचे तभी वो हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं कि थी। हेनरी ने सीना को वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट स्लैम दे डाला। मार्क हेनरी ने सभी को बेवकूफ बनाया और एक ऐसा यादगार लम्हा तैयार किया जिसे कोई नहीं भूल सकता।
Edited by Staff Editor