#3 गोल्डबर्ग का ब्रॉक लैसनर को स्क्वाश करना
सभी दर्शकों को चौंकाते हुए गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज 2016 में वापसी की और ब्रॉक लैसनर द्वारा दी चुनौती को स्वीकार किया। 12 साल बाद WWE के रिंग में वापसी करने वाले गोल्डबर्ग को देखकर सभी खुश थे और उन्हें उनका ड्रीम मैच देखने मिल रहा था। कईयों को लगा कि ब्रॉक लैसनर के हाथों तबाह करने के लिए गोल्डबर्ग को वापस लाया गया है, लेकिन ऐसा नहीं था। प्लान कुछ और था। जब वो रात आई जहां दोनों की भिड़ंत हुई तब सभी को हैरान करते हुए गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। करीब डेढ़ मिनट में गोल्डबर्ग ने लैसनर को हरा दिया। सालों में लैसनर कभी इस तरह से नहीं हारें थे और वापसी कर रहे गोल्डबर्ग के हाथों उनकी इस हार ने रैसलिंग जगत को हैरान कर रख डाला। उसके बाद अगले कुछ महीनों तक उनकी भिंड़त होती रही और WWE की रेटिंग में बढ़ोतरी देखी गयी।