WWE के बाहर की 5 सबसे बेहतरीन टैग-टीम्स

f5c37-1515551693-800

कई लोगों के लिए प्रोफेशनल रैसलिंग या स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का मतलब सिर्फ WWE तक ही सीमित है लेकिन वास्तव में WWE ही प्रो रैसलिंग की एकमात्र जगह नहीं है। WWE के बाहर भी कई सारे अच्छे अच्छे रैसलर हैं और उन्हीं में से कुछ ऐसी बेहतरीन टैग टीमें भी हैं जिनका हम यहां जिक्र करने जा रहे हैं।

#5 मोटर सिटी मशीन गन्स

मोटर सिटी मशीन गन्स, द रॉकर्स या रॉक एंड रोल का आधुनिक वर्जन हैं। इसमें दो बेहद एथलेटिक रैसलर हैं और दोनों ही कमाल के मूव्स करने में माहिर हैं। द गन्स, WWE के बाहर की टैग टीमों में सबसे ज्यादा सुव्यवस्थित और संगठित टैग टीम हैं। वे एक टीम के रूप में पिछले लगभग 1 दशक से जुड़े हुए हैं और लगभग हर जगह पर उन्होंने टैग टीम टाइटल जीता है। वे इस समय के रिंग ऑफ़ ऑनर टैग टीम चैंपियंस भी हैं। कुल मिलाकर वे WWE के बाहर की टैग टीमों में से सबसे शानदार और प्रतिष्ठित टैग टीम है।

#4 द एडिक्शन

b9169-1515522410-800

वे प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़ी हर जरूरी चीज का ध्यान रखते हैं और यही बात उन्हें शानदार बनाती है। क्रिस्टफर डैनिएल्स और फ्रैंकी काज़ेरियन दोनों ही माइक पर अच्छा बोलते हैं और यहां तक कि जब वे साथ में होते हैं तो और भी बेहतर हो जाते हैं। उनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री, देखने वालों को जबर्दस्त तरीके से अपनी ओर आकर्षित करती है। जब वे रिंग में अपना प्रदर्शन करने के साथ ही साथ बातें भी करने लगते हैं तो आश्चर्यजनक रूप से और भी ज्यादा मनोरंजक हो जाते हैं। कई सारी अलग-अलग ऑर्गनाइजेशन में इस टीम को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और हर जगह इन्हें ऐसी ही सफलता मिलती रही है। ये दोनों जहां भी गए, इन्होने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। डैनिएल्स और काज़ेरियन दोनों का ही अलग-अलग एक सफल इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) करियर भी रहा है लेकिन एक टीम के रूप में वे असाधारण बन जाते हैं।

#3 गुरिल्लाज़ ऑफ़ डेस्टनी

93518-1515522315-800

दो सेकंड जेनेरशन के रैसलर और टैग टीम पार्टनर्स, दोनों ही बायोलॉजिकल भाई हैं और समोअन विरासत से आते हैं। दोनों ही युवा है और दोनों में ही रैसलिंग की भूख है। आपको लग रहा होगा कि कहीं हम उसोज़ की तो बात नहीं कर रहे हैं, नहीं जो बातें हमने कहीं वे उसोज़ के अलावा गुरिल्लाज़ ऑफ़ डेस्टनी के लिए भी बिलकुल सही हैं। गुरिल्लाज़ ऑफ़ डेस्टनी दो सगे भाइयों तमा टोंगा और टेंगा लोआ की जोड़ी है। वे इस समय न्यू जापान प्रो रैसलिंग में ही ज्यादा सक्रीय हैं। एक और खास बात ये है कि वे वर्ल्ड फेमस बुलेट क्लब के पूर्व सदस्य हाकु के बेटे हैं। इसके बावजूद गुरिल्लाज़ ऑफ़ डेस्टनी ने अपना नाम खुद के प्रदर्शन से बनाया है और इसी कड़ी में उन्होंने ब्रिस्कीस और वॉर मशीन जैसी टैग टीमों के खिलाफ ढेर सारे शानदार मुकाबले लड़े हैं। ये दोनों 3 बार IWGP टैग टीम चैंपियन और 2 बार नेवर ओपनवेट 6 मैन चैंप्स भी रह चुके हैं। बुलेट क्लब के सदस्य के रूप में, वे लोकप्रियता के साथ साथ नापसंदगी के भी एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। रिंग में उनके स्टाइल के साथ ही साथ उनका घमंडी और आक्रामक रुख उन्हें देखने में रोमांचकारी बना देता है।

#2 वॉर मशीन

2e496-1515551577-800

वॉर मशीन के पास थोड़ा थोड़ा सबकुछ है। हेंसन और रोव दोनों ही बड़े शरीर वाले रैसलर हैं हालांकि सिर्फ यही खूबी नहीं है जिससे प्रभावित हुआ जा सकता है। इस विशाल शरीर के बावजूद रिंग के अंदर एथलेटिक मूव्स करने की उनकी क्षमता शानदार है। वॉर मशीन ने कई और टाइटल्स के साथ ही IWPG हेवीवेट टैग टीम चैंपियनशिप को भी कई मौकों पर जीता है। वॉर मशीन क्या है इसे ज्यादा बेहतर ढंग से समझने के लिए आपको इनको रिंग में प्रदर्शन करते देखना होगा। वॉर मशीन के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने की अफवाहें हैं और अगर अगर ऐसा हुआ तो यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वे WWE की रिंग में कैसे अपना नाम बनाते हैं।

#1 यंग बक्स

39b01-1515720178-800

एक साथ कई प्रमोशन के टैग टाइटल्स अपने पास रखना मैट और निक जैक्सन की द यंग बक्स टैग टीम को इस समय दुनिया की बेस्ट टैग टीम बना देता है। यंग बक्स ने लगभग हर उस ऑर्गनाइजेशन के टाइटल्स जीते जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया। कई मौकों पर ये सभी चैंपियनशिप एक ही समय में उनके पास थी। यंग बक्स अब तक, कुछ सबसे ज्यादा हाईएस्ट रेटिंग टैग टीम मुकाबलों को लड़ा है। वे रैसलिंग के सबसे बड़े ग्रुप बुलेट क्लब के साथ ही द इलीट जैसे ग्रुप्स का भी हिस्सा हैं। उनका यूट्यूब चैनल "बीइंग द इलीट" फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसके 150000 से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ ही साथ द बक्स मरचेनडाइज सेल्स में भी शानदार हैं। लेखक - ब्रायन असमस, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव