WWE इतिहास के 5 सबसे अच्छे टेक्निकल रैसलर्स

अगर हम प्रो रैसलिंग में से लाइट्स, साउंड्स और हजारों फैंस को हटा दे, तो दो सुपरस्टार्स ने सबका दिल जीत रखा हैं और वो हैं विल ऑसप्रिए और रिकोचेट, जोकि आज के समय में रिंग में अपने आसमानी मूव के लिए जाने जाते हैं। वो रैसलिंग इस अंदाज़ में करते हैं, जैसे वो कोई जिम्नैस्ट हो। आज के समय में रैसलिंग में बहुत सारे स्टाइल हैं, लेकिन हम आज नज़र डालेंगे टेक्निकल रैसलिंग पर। टेक्निकल रैसलिंग मैट रैसलिंग और स्किल्स का मिश्रण हैं, जो अमैच्योर रैसलिंग से आया हैं। WWE में कई टेक्निकल सुपरस्टार रहे हैं, आइये नजर डालते हैं उन 5 टेक्निकल सुपरस्टार पर: # विलियम रीगल regal_stretch-1466330745-800 इस लिस्ट में 5वे नंबर पर हैं NXT के जनरल मैनेजर और WWE लेजेंड विलियम रीगल। उनका WWE करियर इतना आसान नहीं रहा, शुरुआत में वो काफी नशे से काफी प्रभावित रहे, जिसकी वजह से वो काफी विवादों में रहे। उन्हें उनके लेवल से काफी नीचे वाली स्टोरीलाइन, जिसकी वजह किसी को समझ में नहीं आई। लेकिन इस बात से बात से सब सहमत होंगे कि वो इस इंडस्ट्री के बेस्ट टेक्निकल सुपरस्टार हैं। उन्होने सालों से खुद को साबित भी किया हैं। खासकर जिस तरह उन्होने कम अनुभवी गोल्डबर्ग को WCW नाइट्रो के एपिसोड में लड़े थे। वो मैच 6 मिनट तक चला। # डीन मैलेंको malenko-1466330768-800 डीन मैलेंको को किसी कारण 'द मैन ऑफ 1000 होल्ड्स' कहा जाता था। वो रिंग में किसी के साथ भी लड़ सकते थे। हालांकि उनका WWE में सफर इतना अच्छा नहीं रहा। मैलेंको WCW में क्रूजवेट डिवीजन में एक अहम रैसलर्स में से थे। अगर किसी सुपरस्टार को WWE द्वारा ज्यादा मौका मिलना चाहिए, तो वो थे डीन मैलेंको। WWE में मैलेंको में बस एक कमी थी और वो थी निरंतता की। WWE ने इनकी ताकत पर विश्वास नहीं दिखाया और उन्हें लेडीस मैन के तौर पर इस्तेमाल किया। यह एक ऐसा मौका था, जिसे WWE भुनाने में नाकाम रहीं। रिंग के अंदर उनके सारे मूव्स खतरनाक होते थे, फिर चाहे वो स्लैम्स हो या फिर फिर होल्ड्स। उनसे ज्यादा अच्छा कोई नहीं था। # क्रिस बेनो crippler_crossface-1466330781-800 आप क्रिस बेनो के बारे में कुछ भी सोचे, लेकिन उनसे अच्छा प्रदर्शन रिंग के अंदर किसी और का नहीं रहा। हालांकि जिस तरह उनका और उनकी फैमिली का अंत हुआ, वो काफी दुखद था। रिंग के अंदर क्रिस बेनो से अच्छा टेक्निकल रैसलर कोई भी नहीं था। यह बात उन्होने 2000 के दशक में साबित भी की थी जब वो इस आर्ट में स्पेशलिस्ट बन गए। जो मुक़ाबला उनका कर्ट एंगल के साथ हुआ, उसमे वर्ल्ड के दो बेस्ट टेक्निकल रैसलर देखने को मिले। # डेनियल ब्रायन yes-lock-1466330799-800 ब्रायन को 2005 से लेकर 2013 तक लगातार 8 बार बेस्ट टेक्निकल रैसलिंग के लिए रैसलिंग ऑब्जर्वर का अवार्ड मिला। वो इतना अच्छे थे कि उनके रिटायर होने के बाद यह अवार्ड उनके नाम से देने जाने लगा हैं। ब्रायन ने WWE के मेन रोस्टर में आने पहले NXT में अपने करियर का आगाज किया, जहां वो नेक्सस के सदस्य थे, जहां से उन्हें निकाल दिया गया था। इसके बाद ब्रायन ने काफी कुछ किया, जिसमे में वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा भी बने। उन्होने लगातार साबित किया हैं की वो सबसे अच्छे टेक्निकल रैसलर क्यू हैं, क्योंकि ऐसा कोई मूव नहीं हैं, जिसे वो ना कर पाते हो। फिर चाहे वो ब्रूटल सबमिशन होल्ड्स हो, रिंग के ऊपर से छलांग हो। ब्रायन ने लगभग सभी के साथ रैसल किया हैं और खुद को साबित किया हैं। # कर्ट एंगल ankle-lock-1466330824-800 जब भी हम बात करते हैं टेक्निकल रैसलिंग की तो सबके दिमाग में एक ही नाम आता हैं और वो WWE के पहले और ओलंपिक में इकलौता गोल्ड मेडल जीतने वाले कर्ट एंगल का। कर्ट एंगल ने अपने करियर में सारी चैंपियनशिप अपने नाम की, जिसमे में से एक थी WWE चैंपियनशिप जिसे उन्होने लगभग 1 साल तक अपने पास रखा। एंगल ने रिंग के अंदर सब के साथ ही शानदार मैच खेले हैं, फिर चाहे वो ब्रॉक लेसनर हो, द रोक हो या फिर बिग शो। एंगल के एंकल लोक्स और सुपलेक्स से जो चीज उनकी ज्यादा प्रभिवित करती थी, वो थी उनकी टाइमिंग और उनकी मानसिकता। जो उन्हें WWE रिंग में खास बनाता था। हालांकि एंगल काफी समय से WWE से दूर हैं और TNA के साथ जुड़े हुए हैं, पर फैंस को इंतज़ार हैं कि वो जल्द ही WWE में वापसी करे। लेखक- प्रत्यय घोष, अनुवादक- मयंक महता