अगर हम प्रो रैसलिंग में से लाइट्स, साउंड्स और हजारों फैंस को हटा दे, तो दो सुपरस्टार्स ने सबका दिल जीत रखा हैं और वो हैं विल ऑसप्रिए और रिकोचेट, जोकि आज के समय में रिंग में अपने आसमानी मूव के लिए जाने जाते हैं। वो रैसलिंग इस अंदाज़ में करते हैं, जैसे वो कोई जिम्नैस्ट हो।
आज के समय में रैसलिंग में बहुत सारे स्टाइल हैं, लेकिन हम आज नज़र डालेंगे टेक्निकल रैसलिंग पर। टेक्निकल रैसलिंग मैट रैसलिंग और स्किल्स का मिश्रण हैं, जो अमैच्योर रैसलिंग से आया हैं।
WWE में कई टेक्निकल सुपरस्टार रहे हैं, आइये नजर डालते हैं उन 5 टेक्निकल सुपरस्टार पर:
Published 21 Jun 2016, 18:30 IST