इस लिस्ट में 5वे नंबर पर हैं NXT के जनरल मैनेजर और WWE लेजेंड विलियम रीगल। उनका WWE करियर इतना आसान नहीं रहा, शुरुआत में वो काफी नशे से काफी प्रभावित रहे, जिसकी वजह से वो काफी विवादों में रहे। उन्हें उनके लेवल से काफी नीचे वाली स्टोरीलाइन, जिसकी वजह किसी को समझ में नहीं आई। लेकिन इस बात से बात से सब सहमत होंगे कि वो इस इंडस्ट्री के बेस्ट टेक्निकल सुपरस्टार हैं। उन्होने सालों से खुद को साबित भी किया हैं। खासकर जिस तरह उन्होने कम अनुभवी गोल्डबर्ग को WCW नाइट्रो के एपिसोड में लड़े थे। वो मैच 6 मिनट तक चला।
Edited by Staff Editor