आप क्रिस बेनो के बारे में कुछ भी सोचे, लेकिन उनसे अच्छा प्रदर्शन रिंग के अंदर किसी और का नहीं रहा। हालांकि जिस तरह उनका और उनकी फैमिली का अंत हुआ, वो काफी दुखद था। रिंग के अंदर क्रिस बेनो से अच्छा टेक्निकल रैसलर कोई भी नहीं था। यह बात उन्होने 2000 के दशक में साबित भी की थी जब वो इस आर्ट में स्पेशलिस्ट बन गए। जो मुक़ाबला उनका कर्ट एंगल के साथ हुआ, उसमे वर्ल्ड के दो बेस्ट टेक्निकल रैसलर देखने को मिले।
Edited by Staff Editor