रैसलमेनिया एक दिन का शो नहीं है, बल्कि एक सप्ताह चलने वाला शो है, जिसके लिए लोग दुनियाभर से आते हैं ताकि वो प्रोफेशनल रैसलिंग का लुत्फ उठा सकें, अपने चहेते रैसलर्स से मिल सकें और इस स्पोर्ट को अपना समर्थन दिखा सकें। ना सिर्फ ये शो बल्कि इसको करवाए जाने कि जगह भी काफी महत्वपूर्ण हैं, और पिछले कुछ वक्त में हमने देखा है कि कम्पनी कुछ एक्सक्लुसिव स्टेडियम्स का इस्तेमाल अपने शो के लिए करती है, जिसकी घोषणा वो जनवरी के महीने में ही करती है। आज हम आपको बताते हैं उन 5 जगहों के बारे में जो रैसलमेनिया 35 के संभावित होस्ट हो सकते हैं:
लिंकन फायनैंशियल फील्ड
फिलाडेल्फिया एक ऐसा शहर है जहां बहुत सारे स्पोर्ट्स के दीवाने रहते हैं। कॉम्बैट स्पोर्ट के लिए यहां का स्टेडियम 75 हज़ार लोगों को संभाल सकता है। अप्रैल के महीने में एक ओपन स्टेडियम अच्छा रहेगा और ये रैसलमेनिया 29 पर कारगर रहा था, इसलिए अगर 20 साल बाद फिलाडेल्फिया एक रैसलमेनिया होस्ट करे तो ये कोई बुरी बात नहीं।
वेम्बले स्टेडियम
वेम्बले स्टेडियम भले ही 2007 में खुला था और उसके आंकड़ें भी मिलना मुश्किल है, पर एक बात तो तय है कि जिस तरह से इंग्लिश फैंस इस गेम के लिए दीवाने हैं, उससे इस स्टेडियम को एक मौका तो मिलना चाहिए। यहां पर अगर आपको लग रहा है कि लोग अमेरिका से UK क्यों आएंगे, तो ये ध्यान रखें कि वो NFL के लिए आते हैं। एक बार, शो के शाहतार को देखने के लिए आना अच्छी बात है।
यूएस बैंक स्टेडियम
अब ये स्टेडियम भले ही नया हो, पर इस स्टेडियम पर सुपर बाउल का शो होने वाला है जिसका सीधा अर्थ है कि इस स्टेडियम में काफी माद्दा है। अब विंस ने भी इस स्टेडियम की तरफ अपना झुकाव दिखाया है, जिसकी वजह से बार-बार वही पुराने स्टेडिम्स पर जाना नहीं पड़ेगा। ये इस स्टेडियम की महत्ता को भी बढ़ाता है। भले ही कई फैंस मिनोप्लिस के लिए उत्साहित ना हों, पर आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा कि WWE इस स्टेडियम पर शो करने के बारे में विचार कर रहा है। अगर ब्रॉक लैसनर का रिटायरमेंट मैच यहां हो तो? मर्सिडीज़-बेंज स्टेडियम ये एक खूबसूरत स्टेडियम हैं और 2011 में WWE ने रैसलमेनिया यहीं किया था, पर वो काफी बेकार शो था। उस शो से आमदनी काफी अच्छी हुई थी। इसके साथ ही ये भी समझने की ज़रूरत है कि ये WCW का गढ़ रहा है, तो यहां पर हॉल ऑफ फेम अच्छा रहेगा। विंस भी पिछले शो की बेकार यादें मिटाना चाहेंगे।
मेटलाइफ स्टेडियम
ये स्टेडियम इस शो को होस्ट करने का प्रबल दावेदार है। इस स्टेडियम पर 2013 में रैसलमेनिया 29 हुआ है। यहां पर रैसलमेनिया 1, 10 और 20 भी हुए हैं। 2013 वाला शो भले ही उतना अच्छा ना रहा हो, पर तस्वीरों के नज़र से देखें तो ये अच्छा था। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला