यूएस बैंक स्टेडियम
अब ये स्टेडियम भले ही नया हो, पर इस स्टेडियम पर सुपर बाउल का शो होने वाला है जिसका सीधा अर्थ है कि इस स्टेडियम में काफी माद्दा है। अब विंस ने भी इस स्टेडियम की तरफ अपना झुकाव दिखाया है, जिसकी वजह से बार-बार वही पुराने स्टेडिम्स पर जाना नहीं पड़ेगा। ये इस स्टेडियम की महत्ता को भी बढ़ाता है। भले ही कई फैंस मिनोप्लिस के लिए उत्साहित ना हों, पर आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा कि WWE इस स्टेडियम पर शो करने के बारे में विचार कर रहा है। अगर ब्रॉक लैसनर का रिटायरमेंट मैच यहां हो तो?
Edited by Staff Editor