ये एक खूबसूरत स्टेडियम हैं और 2011 में WWE ने रैसलमेनिया यहीं किया था, पर वो काफी बेकार शो था। उस शो से आमदनी काफी अच्छी हुई थी। इसके साथ ही ये भी समझने की ज़रूरत है कि ये WCW का गढ़ रहा है, तो यहां पर हॉल ऑफ फेम अच्छा रहेगा। विंस भी पिछले शो की बेकार यादें मिटाना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor