#3)सर्वाइवर सीरीज के मेंबर्स को सरप्राइज करने के लिए
Ad
जैसा कि अकेला व्यक्ति फ्री एजेंट बनने के लिए काफी स्पेशल है जॉन सीना के पास रॉ या स्मैकडाउन में से किसी को भी चुनने की आजादी है। आने वाले सर्वाइवर सीरीज के लिए यह कॉन्सेप्ट काफी बढ़िया तरीके से काम करने वाला है। सीरीज पर टीम रॉ और टीम ब्लू का आमना सामना होने वाला है जिसमें ट्रेडीशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच शामिल होगा। हालांकि अभी के लिए कोई भी टीम चुनी नहीं जा सकी है और यदि WWE इस इवेंट को ज्यादा से ज्यादा बड़ा बनाना चाहती है तो जॉन सीना की उपस्थिति अनिवार्य है।
Edited by Staff Editor