#2) रॉयल रंबल पर
Ad
जॉन सीना नें अपने करियर का सबसे बड़ा अभिवादन 2008 रॉयल रंबल में वापसी करने के बाद हासिल किया था। लेकिन 2013 के बाद से सीना रॉयल रंबल के मैच में नहीं दिखाई दिए हैं जहां उन्होंने इसे दूसरी बार जीता था। WWE सिनेशन लीडर को इन मैचों से इसलिए बाहर रखती है ताकि उनका करेक्टर बचा रहे। लेकिन हाल के वर्षों में रॉयल रंबल पर कोई धमाका नहीं हुआ है और 2018 एडिशन में जॉन सीना का आने से ट्रेंड वापस आ सकता है। अफवाहों की मानें तो जिंदर महल का सामना जॉन सीना से रैसलमानिया 34 पर होने वाला है।
Edited by Staff Editor