#1) क्रिसमस डे रॉ पर
Ad
पहली बार ऐसा होगा कि WWE मंडे नाइड रॉ का लाइव एपिसोड क्रिसमस के दिना ब्राडकास्ट करेगी। काफी कम ही ऐसा होता है कि क्रिसमस मंडे को पड़े लेकिन जब ऐसा हुआ है तो उन्होंने शो का प्री-टेप्ड वर्जन चलाया है। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि हॉलीडे थीम पर बने एपिसोड रेटिंग्स में कुछ खास नहीं कर पाते हैं। शो को खराब करने वाली चीजें एडवांस में आना शुरू हो गई हैं लेकिन इस बार विंस मैकमोहन नें हमें स्पेशल लाइव ब्रॉडकास्ट देकर उस ट्रेंड को खत्म करने का निर्णय लिया है।
Edited by Staff Editor