बेचारे एंजो अमोरे, वो माइक पर अच्छे से बात कर लेते हैं, लेकिन जब पुश मिलने की बात आती है तो वो मात खा जाते हैं। चाहे बात अफेर की हो या फिर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर की पिछले कुछ महिने एंजो के लिए अच्छे नहीं रहे। ये बात तो साफ है कि WWE के पास उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर, बिग कैस के लिए योजना बनी है, लेकिन ऐसा कुछ एंजो के लिए दिखाई नहीं देता। मुख्य रॉस्टर में कामयाब होने के लिए बिग कैस के पास सभी खूबियां हैं, लेकिन फिर अब एंजो का क्या होगा? वो माइक पर अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन उनकी रिंग स्किल में काफी सुधार की ज़रूरत है। ऊपर से पिछले एक साल तक उन्हें लूज़र की तरह बुक किया गया है। इसलिए एंजो अमोरे के भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। ये रहे 5 विकल्प जो एंजो अमोरे के भविष्य के लिए सही साबित हो सकते हैं:
#5 उन्हें वापस NXT भेज दिया जाए
NXT के दर्शक कई चीजों से प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद थी एंजो अमोरे और बिग कैस की एंट्री। दर्शक इतना चिल्लाते थे कि उन्हें एंजो की सिग्नेचर स्पीच तक सुनाई नहीं देती थी। ऐसा हमेशा होता था, दर्शक एंजो से बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस समय एंजो की एक बड़ी समस्या है उनकी रिंग स्किल। मुख्य रॉस्टर में आप हफ्ते के चार दिन सफर करते रहते हो और ऐसे में आप अपनी रैसलिंग स्किल सुधार नहीं सकते। इसलिए एंजो को वापस NXT लौटना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसी में एंजो और WWE दोनों की जीत होगी। परफॉरमेंस सेंटर में उनकी रैसलिंग काबिलियत में सुधार होगा। इसके साथ ही NXT ब्रैंड को एक चेहरा मिल जाएगा। NXT की वजह से ही टाइसन किड और एमा का करियर बना था, तो एंजो का क्यों नहीं?
#4 इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए फ्यूड
जैसा हमने ऊपर जिक्र किया है, एंजो की माइक स्किल बेहतरीन है और इसमें मिज़ के जुड़ने से ये और रोमांचक बन जाएगा। इसमें उनका इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप दांव पर लगाया जा सकता है। मिज़ को भी एक बेबीफेस विरोधी की ज़रूरत है जिसका नाम डीन एम्ब्रोज़ न जो। एंजो यहां पर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दोनों के बीच बेहतरीन प्रोमो बैटल होंगे। मिज़ का हील रूप और एंजो का बेबीफेस रूप मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। यहां पर एंजो सभी बाधाओं को पार करते हुए ख़िताब भी जीत सकते हैं। इससे एंजो अमोरे की स्टोरीलाइन में कुछ नया आएगा और उससे उन्हें फायदा होगा।
#3 नई टैग टीम जोड़ी बनाई जाए
एंजो अमोरे और बिग कैस मिलकर टैग टीम डिवीज़न में जान डाला करते थे। दोनों ब्रैंड में चार चार बेहतरीन टैग टीम है। ये रक सीमित आंकड़ा है और टैग टीम को इससे अधिक होना चाहिए ताकि मैचेस वापस दोहराएं न जाएं। इसलिए यहां पर एंजो को एक नए टैग टीम पार्टनर की ज़रूरत है। शो पर वो कभी कभार बिग शो के साथ दिख जाते हैं और अगर दोनों ने मिलकर टैग टीम बना ली तो उनके मैचेस देखना दिलचस्प हो जाएगा। एंजो को यहां पर शो में बने रहने के लिए एक पार्टनर की सख्त जरूरत है।
#2 एक कमाल का रोल
आज के रैसलिंग मैचों में हम मैनेजर की भूमिका मिस करते हैं। शूरूआति रैसलमेनिया के समय हमे ये देखने मिलता था। इस तरह के मैचों में कमाल की माइक स्किल दिखाई देती थी। एंजो ये भूमिका निभा सकते हैं। एंजो माइक पर कितना अच्छा काम करते हैं ये हम सब जानते हैं। अगर उन्हें बैरन कॉर्बिन या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर के साथ बुक कर दिया गया तो एंजो उन रैसलर्स को एक मॉन्स्टर बना देंगे। एंजो की इतनी अच्छी माइक स्किल का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
#1 205 लाइव में चले जाना
पिछले कुछ महीनों से 205 लाइव की स्तिथि अच्छी नहीं रही है। रॉ पर होने वाले इन छोटे मैचेस को कोई देखना पसंद नहीं करता और इसलिए उसे बूस्ट करने की ज़रूरत है। एंजो ये काम कर सकते हैं। इस डिवीज़न का सारा बोझ नेविल के कंधों पर हैं और उन्हें एक अच्छे विरोधी की सख्त जरूरत है। एंजो अमोरे, नेविल की ये ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। उनकी साइज़ और स्किल क्रूज़रवेट डिवीज़न में नई जान डाल देगी। लेखक: ब्रैंडन लशेर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी