#4 इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए फ्यूड
जैसा हमने ऊपर जिक्र किया है, एंजो की माइक स्किल बेहतरीन है और इसमें मिज़ के जुड़ने से ये और रोमांचक बन जाएगा। इसमें उनका इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप दांव पर लगाया जा सकता है। मिज़ को भी एक बेबीफेस विरोधी की ज़रूरत है जिसका नाम डीन एम्ब्रोज़ न जो। एंजो यहां पर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दोनों के बीच बेहतरीन प्रोमो बैटल होंगे। मिज़ का हील रूप और एंजो का बेबीफेस रूप मिलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। यहां पर एंजो सभी बाधाओं को पार करते हुए ख़िताब भी जीत सकते हैं। इससे एंजो अमोरे की स्टोरीलाइन में कुछ नया आएगा और उससे उन्हें फायदा होगा।
Edited by Staff Editor