#3 नई टैग टीम जोड़ी बनाई जाए
Ad
एंजो अमोरे और बिग कैस मिलकर टैग टीम डिवीज़न में जान डाला करते थे। दोनों ब्रैंड में चार चार बेहतरीन टैग टीम है। ये रक सीमित आंकड़ा है और टैग टीम को इससे अधिक होना चाहिए ताकि मैचेस वापस दोहराएं न जाएं। इसलिए यहां पर एंजो को एक नए टैग टीम पार्टनर की ज़रूरत है। शो पर वो कभी कभार बिग शो के साथ दिख जाते हैं और अगर दोनों ने मिलकर टैग टीम बना ली तो उनके मैचेस देखना दिलचस्प हो जाएगा। एंजो को यहां पर शो में बने रहने के लिए एक पार्टनर की सख्त जरूरत है।
Edited by Staff Editor