#1 205 लाइव में चले जाना
Ad
पिछले कुछ महीनों से 205 लाइव की स्तिथि अच्छी नहीं रही है। रॉ पर होने वाले इन छोटे मैचेस को कोई देखना पसंद नहीं करता और इसलिए उसे बूस्ट करने की ज़रूरत है। एंजो ये काम कर सकते हैं। इस डिवीज़न का सारा बोझ नेविल के कंधों पर हैं और उन्हें एक अच्छे विरोधी की सख्त जरूरत है। एंजो अमोरे, नेविल की ये ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। उनकी साइज़ और स्किल क्रूज़रवेट डिवीज़न में नई जान डाल देगी। लेखक: ब्रैंडन लशेर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor