हर रैसलर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहता है और WWE में एक वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहता है। यही टाइटल उनके करियर को डिफाइन करता है और उनके करियर में मील का पत्थर साबित होता है। यद्यपि बैकस्टेज पॉलिटिक्स उतनी भी खराब नहीं है जितनी कि दिखाई जाती है। आप इस बात को गारंटी से कह सकते हैं कि लॉकर रूम में हर कोई कंपनी को अपने कंधे पर चलाने के लिए मौके की तलाश में रहता है। किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि जिंदर महल को ये मौका मिलेगा लेकिन वास्तव में उन्होंने इसे बढ़िया तरीके से हैंडल किया है और लगभग 100 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। लेकिन जब पुराने वर्ल्ड चैंपियन्स के बारे में सोचते हैं तो क्या सामने होता है? उनका डिफेंस? शायद पिछले कुछ सालों में WWE/ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में खेले गए कुछ यादगार मैचों से यही लगता है। यह बहुत जरूरी तो नहीं है लेकिन जब एक रैसलर अपना टाइटल बचा रहा होता है तो वो और भी खतरनाक बन जाता है ठीक उसी तरह जैसे सीएम पंक का WWE चैंपियन के तौर पर दोबारा राज करना। रैसलिंग फैन के तौर पर पुराने स्टार्स के सेलीब्रेशन को ही हम याद रखते हैं। हमनें WWE इतिहास के 5 ऐसे वर्ल्ड टाइटल सेलीब्रेशन को सिलेक्ट किया है जो हमारे हिसाब से सबसे बेहतरीन है। इसमें WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दोनों ही शामिल हैं।