चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 यादगार सेलिब्रेशन

fd3aa-1506770746-800

हर रैसलर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहता है और WWE में एक वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहता है। यही टाइटल उनके करियर को डिफाइन करता है और उनके करियर में मील का पत्थर साबित होता है। यद्यपि बैकस्टेज पॉलिटिक्स उतनी भी खराब नहीं है जितनी कि दिखाई जाती है। आप इस बात को गारंटी से कह सकते हैं कि लॉकर रूम में हर कोई कंपनी को अपने कंधे पर चलाने के लिए मौके की तलाश में रहता है। किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि जिंदर महल को ये मौका मिलेगा लेकिन वास्तव में उन्होंने इसे बढ़िया तरीके से हैंडल किया है और लगभग 100 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। लेकिन जब पुराने वर्ल्ड चैंपियन्स के बारे में सोचते हैं तो क्या सामने होता है? उनका डिफेंस? शायद पिछले कुछ सालों में WWE/ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में खेले गए कुछ यादगार मैचों से यही लगता है। यह बहुत जरूरी तो नहीं है लेकिन जब एक रैसलर अपना टाइटल बचा रहा होता है तो वो और भी खतरनाक बन जाता है ठीक उसी तरह जैसे सीएम पंक का WWE चैंपियन के तौर पर दोबारा राज करना। रैसलिंग फैन के तौर पर पुराने स्टार्स के सेलीब्रेशन को ही हम याद रखते हैं। हमनें WWE इतिहास के 5 ऐसे वर्ल्ड टाइटल सेलीब्रेशन को सिलेक्ट किया है जो हमारे हिसाब से सबसे बेहतरीन है। इसमें WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दोनों ही शामिल हैं।


#5) मैनकाइंड- रॉ (जनवरी 4, 1999)

मैनकाइंड के करियर में कई कहानियां रही, जहां उन्होंने 3 अलग-अलग रोल निभाए और फिर आश्चर्यजनक रूप से नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में द रॉक को हराते हुए WWF चैंपियनशिप जीती। स्टोन कोल्ड नें भी उनकी मदद की थी और इसी वजह से बाद में होने वाला सेलीब्रेशन खास रहा था। उन्हें DX द्वारा हवा में उछाला गया क्योंकि वे लोग उनका पहला चैंपियनशिप विन सेलीब्रेट कर रहे थे साथ ही वो उस समय कंपनी के सबसे खरतनाक द रॉक से जीते थे तो सेलीब्रेशन और भी खास बनता था। वो एरीना के चारों तरफ एक बड़ी सी स्माइल अपने चेहरे पर लिए हुए दौड़े थे। मैनकाइंड का मास्क उतर चुका था जिससे कि हमें मिक फोली का ज्यादा पर्सनल खुशी दिख रही थी जो कि हमनें पहले नहीं देखा था। माइकल कोल नें एक बार कुछ एपिक कमेंट्री की थी जिसे हम लोग भूल नहीं सकते- 'मैनकाइंड नें अपने सपने को पूरा कर लिया है और हर उस आदमी का सपना भी जिसे यह बताया गया है, आप इसे नहीं कर सकते'।

#4) स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रैसलमेनिया XIV

ddef2-1506770816-800

यह सेलीब्रेशन शायद इसी वजह से फेमस हुआ क्योंकि यहीं से ऑफिशियली एटीट्यूड एरॉ से परिचय कराया गया। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जिसके पास अथॉरिटी या किसी अन्य के लिए कोई सम्मान नहीं था नें WWF चैंपियनशिप को सबसे बड़े स्टेज पर जीता था और उन्होनें यह अपनें काले पैंट और बिना बाल वाले सिर के साथ किया था। यदि आप एटीट्यूड एरा से परिचित नहीं हैं तो हम आपका परिचय करवा देते हैं। ऑस्टिन बिजनेस या स्पोर्टस इंटरटेनमेंट के इतिहास में हर किसी से ज्यादा ही थे और कॉकी, ब्रैश तथा शॉन माइकल्स के साथ पाइट करने के बाद वो ऐसी पोजीशन में पहुच गए जहां से उन्हें कंपनी के साथ सालों तक टॉप पर रहने से कोई नहीं रोक सकता था। कभी चैंपिनशिप ना जीत पाने वाले ऑस्टिन से आशाएं काफी ज्यादा थी। माइक टायसन को ट्रेडिशनल सेलीब्रिटी के तौर पर बुलाया गया था और उन्होनें माइकल्स और DX की तरफदारी की थी। हालांकि जब मैच हुआ तो ऑस्टिन नें हर कठिनाई को पार करते हुए शॉन माइकल्स को पराजित कर दिया और WWF चैंपियन बन गए। यह चित्र जिसमें कि ऑस्टिन बेल्ट को हवा में उठाए हुए हैं बिल्क्ल सिंपल सेलीब्रेशन जैसा ही है लेकिन यह इस लिस्ट में इसलिए हैं क्योंकि इसनें काफी कुछ रीप्रैजेंट किया है। इसनें कंपनी के लिए अलग दिशा रीप्रैजेंट किया, एक नए व्यक्ति को टॉप पर रीप्रैजेंट किया और साथ ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए चैंपियनशिप जीतना कितना जरूरी था।

#3) शॉन माइकल्स- रैसलमेनिया XII

02a0b-1506770874-800

शॉन माइकल्स को रैसलिंग बिजनेस में टॉप पर पहुंचते किसी नें नहीं सोचा था। वो काफी छोटे, पतले और ऐसे जरा भी नहीं थे जैसे लोग इस इंडस्ट्री में होते हैं। माइकल्स नें 1995 में रॉयल रंबल जीता था जिसके बाद उन्हें अपने पूर्व पार्टनर डीजल को रैसलमेनिया XI के मेन इवेंट में फेस करना पड़ा था। हालांकि कंपनी को इस बात पर भरोसा नहीं था कि वो कंपनी को अपने कंधे पर चला सकते हैं और वो 7 फीट के WWF चैंपियन से हार गए। हालांकि माइकल्स की लोकप्रियता बढ़ चुकी थी और उन्होनें एक बार फिर 1996 में रॉयल रंबल जीता और इस बार ब्रेट हार्ट को रैसलमेनिया XII में फेस करने के लिए रेडी थे। उन्हें आयरन मैन मैच खेलना था जो कि अब आधे घंटे की लिमिट में खेला जाता है लेकिन तब इसकी लिमिट 1 घंटे हुआ करती थी। मैच 5 स्टार था और दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन शॉक रिजल्ट के रूप में मैच 0-0 पर खत्म हुआ जिसके बाद इसे ओवरटाइम में जाना था। माइकल्स की तरफ से एक प्यारा सा म्यूजिक बजा और 'द हार्टब्रेक किड' जीत के बाद रिंग के बीच में खड़ा था जहां वो पूरी तरह इमोशन से भरे थे। उनके हाथ सिर पर थे और आंखों में आंसू थे यहां तक कि कुछ देर के लिए तो वो उठे भी नहीं। रेफरी नें बेल्ट उनकी तरफ बढ़ाया और माइकल्स खड़े हो गए।

#2) क्रिस बैन्वा/ एडी गुरेरो- रैसलमेनिया XX

e4d3f-1506770930-800

क्रिस बैन्वा नें शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच को रैसलमेनिया XX के मेन इवेंट में हराया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। WWE नें अपने ब्रांड स्विच किए थे तो उन्हें दो बड़े मेन इवेंट्स चाहिए थे साथ ही 2 बड़े चैंपियन तो इसी वजह से गुरेरो को 2004 में जीते रॉयल रंबल से इस मैच को खेलने का मौका दिया गया था। हमनें उन इमोशंस के बारे में बात की है जो कि टाइटल जीतने के बाद रैसलर्स दिखाते हैं लेकिन बैन्वा इसे नेक्स्ट लेवल पर ले गए। बैन्वा अपने दोस्त गुरेरो के साथ नीचे आए जहां बैन्वा का चेहरा आंसुओं से भीगा हुआ था। यह फैंस और अन्य रैसलर्स के लिए इमोशनल मोमेंट था।

#1) सीएम पंक- MITB 2011

93b40-1506771079-800

मॉडर्न एरा में यह WWE चैंपियनशिप का सबसे शानदार सेलिब्रेशन था। यह जीत स्पेशल से भी ज्यादा थी, एपिक थी और WWE के इतिहास का अप्रत्याशित क्षण था। WWE एर के मामले में ट्रेडिशनल पीरियड में थी और स्टोरीलाइन में ढेर सारी सच्चाई सामने आ रही थी। यह कहा गया था कि सीएम पंक को सिर्फ मनी इन द बैंक 2011 तक ही कान्ट्रैक्ट दिया गया है और उनका जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप मैच था। विंस मैकमोहन नें पंक को टाइटल के साथ जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन वो उनको 5 स्टार मैच में विजेता बनने से रोक नहीं सके। सीएम पंक के असंभव को संभव करने के बाद क्राउड इतनी लाउड थी कि शायद ही किसी और में इतनी लाउड रही हो। वो WWE चैंपियन थे और ऑउट ऑफ कान्ट्रैक्ट भी। विंस नें को भेजा लेकिन पंक नें उनको भी पटक दिया जिससे कि सेलीब्रेशन आदर्श बन गया। पंक नें टाइटल के साथ रिंग में पोज दिया और वर्ल्ड बेस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर लिया था। उसके बाद पंक क्राउड के बीच से बचते हुए निकल गए और विंस मैकमोहन को फ्लाइंग किस दिया। लेखक-डेनियल मेसी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय