चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 यादगार सेलिब्रेशन

fd3aa-1506770746-800

#4) स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रैसलमेनिया XIV

Ad
ddef2-1506770816-800

यह सेलीब्रेशन शायद इसी वजह से फेमस हुआ क्योंकि यहीं से ऑफिशियली एटीट्यूड एरॉ से परिचय कराया गया। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जिसके पास अथॉरिटी या किसी अन्य के लिए कोई सम्मान नहीं था नें WWF चैंपियनशिप को सबसे बड़े स्टेज पर जीता था और उन्होनें यह अपनें काले पैंट और बिना बाल वाले सिर के साथ किया था। यदि आप एटीट्यूड एरा से परिचित नहीं हैं तो हम आपका परिचय करवा देते हैं। ऑस्टिन बिजनेस या स्पोर्टस इंटरटेनमेंट के इतिहास में हर किसी से ज्यादा ही थे और कॉकी, ब्रैश तथा शॉन माइकल्स के साथ पाइट करने के बाद वो ऐसी पोजीशन में पहुच गए जहां से उन्हें कंपनी के साथ सालों तक टॉप पर रहने से कोई नहीं रोक सकता था। कभी चैंपिनशिप ना जीत पाने वाले ऑस्टिन से आशाएं काफी ज्यादा थी। माइक टायसन को ट्रेडिशनल सेलीब्रिटी के तौर पर बुलाया गया था और उन्होनें माइकल्स और DX की तरफदारी की थी। हालांकि जब मैच हुआ तो ऑस्टिन नें हर कठिनाई को पार करते हुए शॉन माइकल्स को पराजित कर दिया और WWF चैंपियन बन गए। यह चित्र जिसमें कि ऑस्टिन बेल्ट को हवा में उठाए हुए हैं बिल्क्ल सिंपल सेलीब्रेशन जैसा ही है लेकिन यह इस लिस्ट में इसलिए हैं क्योंकि इसनें काफी कुछ रीप्रैजेंट किया है। इसनें कंपनी के लिए अलग दिशा रीप्रैजेंट किया, एक नए व्यक्ति को टॉप पर रीप्रैजेंट किया और साथ ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए चैंपियनशिप जीतना कितना जरूरी था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications