चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 यादगार सेलिब्रेशन

fd3aa-1506770746-800

#3) शॉन माइकल्स- रैसलमेनिया XII

02a0b-1506770874-800

शॉन माइकल्स को रैसलिंग बिजनेस में टॉप पर पहुंचते किसी नें नहीं सोचा था। वो काफी छोटे, पतले और ऐसे जरा भी नहीं थे जैसे लोग इस इंडस्ट्री में होते हैं। माइकल्स नें 1995 में रॉयल रंबल जीता था जिसके बाद उन्हें अपने पूर्व पार्टनर डीजल को रैसलमेनिया XI के मेन इवेंट में फेस करना पड़ा था। हालांकि कंपनी को इस बात पर भरोसा नहीं था कि वो कंपनी को अपने कंधे पर चला सकते हैं और वो 7 फीट के WWF चैंपियन से हार गए। हालांकि माइकल्स की लोकप्रियता बढ़ चुकी थी और उन्होनें एक बार फिर 1996 में रॉयल रंबल जीता और इस बार ब्रेट हार्ट को रैसलमेनिया XII में फेस करने के लिए रेडी थे। उन्हें आयरन मैन मैच खेलना था जो कि अब आधे घंटे की लिमिट में खेला जाता है लेकिन तब इसकी लिमिट 1 घंटे हुआ करती थी। मैच 5 स्टार था और दोनों खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन शॉक रिजल्ट के रूप में मैच 0-0 पर खत्म हुआ जिसके बाद इसे ओवरटाइम में जाना था। माइकल्स की तरफ से एक प्यारा सा म्यूजिक बजा और 'द हार्टब्रेक किड' जीत के बाद रिंग के बीच में खड़ा था जहां वो पूरी तरह इमोशन से भरे थे। उनके हाथ सिर पर थे और आंखों में आंसू थे यहां तक कि कुछ देर के लिए तो वो उठे भी नहीं। रेफरी नें बेल्ट उनकी तरफ बढ़ाया और माइकल्स खड़े हो गए।