चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 यादगार सेलिब्रेशन

fd3aa-1506770746-800

#1) सीएम पंक- MITB 2011

Ad
93b40-1506771079-800

मॉडर्न एरा में यह WWE चैंपियनशिप का सबसे शानदार सेलिब्रेशन था। यह जीत स्पेशल से भी ज्यादा थी, एपिक थी और WWE के इतिहास का अप्रत्याशित क्षण था। WWE एर के मामले में ट्रेडिशनल पीरियड में थी और स्टोरीलाइन में ढेर सारी सच्चाई सामने आ रही थी। यह कहा गया था कि सीएम पंक को सिर्फ मनी इन द बैंक 2011 तक ही कान्ट्रैक्ट दिया गया है और उनका जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप मैच था। विंस मैकमोहन नें पंक को टाइटल के साथ जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन वो उनको 5 स्टार मैच में विजेता बनने से रोक नहीं सके। सीएम पंक के असंभव को संभव करने के बाद क्राउड इतनी लाउड थी कि शायद ही किसी और में इतनी लाउड रही हो। वो WWE चैंपियन थे और ऑउट ऑफ कान्ट्रैक्ट भी। विंस नें को भेजा लेकिन पंक नें उनको भी पटक दिया जिससे कि सेलीब्रेशन आदर्श बन गया। पंक नें टाइटल के साथ रिंग में पोज दिया और वर्ल्ड बेस्ट के रूप में खुद को स्थापित कर लिया था। उसके बाद पंक क्राउड के बीच से बचते हुए निकल गए और विंस मैकमोहन को फ्लाइंग किस दिया। लेखक-डेनियल मेसी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications