4- WWE NXT
साल 2010 में पहली बार WWE NXT का आयोजन देखने को मिला था। उस वक्त NXT का इस्तेमाल फ्यूचर स्टार्स तैयार करने के लिए किया जाता था। हालांकि, NXT को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि बाद में इसे WWE के तीसरे ब्रांड की मान्यता दे दी गई। कई लोगों का मानना है कि NXT, WWE के दोनों बड़े ब्रांड्स Raw और SmackDown से बेहतर है।
आपको बता दें, NXT रेसलर्स को आत्मविश्वास हासिल करने का मौका देती है और इसके साथ ही बड़ा स्टार बनने में भी मदद करती है। WWE ने NXT की सफलता के बाद NXT UK ब्रांड का निर्माण किया और इस ब्रांड को भी अभी तक काफी सफलता मिली है।
3- WWE ब्रांड स्पिल्ट
इस वक्त WWE में Raw, SmackDown और NXT तीन ब्रांड्स मौजूद हैं। ब्रांड स्पिल्ट कॉन्सेप्ट का मतलब यह है कि सुपरस्टार्स और स्टाफ किसी एक ब्रांड से ही जुड़े रह सकते हैं। ब्रांड्स स्पिल्ट ने WWE शोज को देखने का नजरिया बदल दिया है और इस वजह से ब्रांड्स के बीच कम्पटीशन भी बढ़ चुका है।
फैंस भी WWE के अलग-अलग ब्रांड्स को सपोर्ट करते हैं और इस प्रकार कंपनी को बड़ा फैनबेस बनाने में मदद होती है। ब्रांड्स स्पिल्ट की वजह से ही कंपनी में WWE ड्राफ्ट, सुपरस्टार शेकअप और Survivor Series का आयोजन किया जाता है। हर साल Survivor Series पीपीवी में यह पता चलता है कि WWE का सबसे बेहतरीन ब्रांड कौन सा है।