2- WWE Money in the Bank
साल 2005 में डेब्यू के बाद से ही WWE में हर साल Money in the Bank लैडर मैच का आयोजन किया जाता है। शुरूआती सालों में Money in the Bank का आयोजन WrestleMania में किया जाता था लेकिन बाद में इसे पीपीवी का रूप दे दिया गया।
Money in the Bank लैडर मैच के विजेता के पास अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होता है। जब भी सुपरस्टार्स अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हैं तो यह काफी खास पल होता है।
1- WWE Royal Rumble
हर साल WWE फैंस को Royal Rumble मैच का इंतजार होता है और शायद Royal Rumble मैच WWE द्वारा तैयार किया गया सबसे बढ़िया कॉन्सेप्ट है। Royal Rumble मैच में कुल 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और 2 सुपरस्टार्स इस मैच की शुरूआत करते हैं।
इसके बाद बाकी सुपरस्टार्स नियमित अंतराल पर मैच में एंट्री करते रहते हैं और जो सुपरस्टार भी टॉप रोप से रिंगसाइड पर फेंक दिया जाता है, उसे इस मैच से एलिमिनेट कर दिया जाता है। अंत तक रिंग में मौजूद रहने वाले आखिरी सुपरस्टार को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता है और विजेता को WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है।