WWE इतिहास के 5 सबसे अच्छे मैनेजर्स

ec888d6df9a2526ea6b120627c259f60

WWE के सुपरस्टार्स सबकुछ खुद नहीं कर सकते। भले ही आपके पास मूव्स के ढेर हों, लेकिन फिर भी दर्शक आपसे प्रभावित न हों, ऐसा हो सकता है। कई बार रिंग के बाहर से थोड़ी मदद की ज़रूरत पड़ जाती है और वो काम मैनेजर्स करते हैं। अपने खुद के तरीके और पर्सनैलिटी से ये “एजेंट्स” स्टोरीलाइन पर नई परत चढ़ाते हैं। 80 के दशक में उनकी संख्या काफी थी, जो आगे बढ़कर एटीट्यूड एरा से कम होने लगी। लेजेंडरी मैनेजर पॉल एलेरिंग जो मशहूर टैग टीम द रोड वारियर्स को मैनेज किया करते थे, वे अब NXT में ऑथर्स ऑफ़ पैन को मैनेजर करने वापस लौटे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल की टाइमिंग अच्छी है। इतने सालों में हमने कई मैनेजर्स देखे हैं, लेकिन उनमें से केवल 5 चुनना मुश्किल काम है। लेकिन ये रही टॉप 5 मैनेजर्स की सूची। #5 मिस एलिजाबेथ आज के समय में मिस एलिजाबेथ परफेक्ट मैनेजर न होती, लेकिन इस काम की शुरुआत उन्ही से हुई। मिस एलिजाबेथ माचो मैन रैंडी सैवेज की मैनेजर थी। अपने करियर में उन्होंने स्टिंग, रिक फ्लेयर और डस्टी रोड्स को भी मैनेज किया है। हल्क हॉगन और माचो मैन के साथ मेगा पावर्स बनने और उसके टूटने के पीछे मिस एलिजाबेथ का बड़ा हाथ था। दर्शक जल्दी ही अपने आप को इससे जोड़ने लगे क्योंकि यहाँ पर हॉगन सैवेज की पत्नी के साथ कुछ ज्यादा ही करीब हो रहे थे। इसके साल 1989 में उनके बीच दरार पड़ी जब गलती से हॉगन ने उनके पार्टनर को रॉयल रम्बल से बाहर कर दिया। एलिजाबेथ ने रैसलमेनिया V पर न्यूट्रल रहने का विचार किया, लेकिन उसके बाद उन्हें बदल दिया गया था। उनकी जगह लेनेवाले सेंसेशनल शेररी ने कुछ समय तक सैवेज के साथ काम किया और हील बने रहे। इस कहानी का खूबसूरत अंत हुआ जहाँ और सैवेज अल्टीमेट वारियर के हाथों अपने रिटायरमेंट मैच हार गए। शेररी सैवेज की बुराई करने लगे और यहाँ पर उनकी मदद की मिस एलिजाबेथ ने और फिर दोनों इक्कठा हुए और दर्शकों को खुश होने का मौका दिया। #4 मिस्टर फुजी mr-fuji-2-1478268303-800 मिस्टर फुजी एक मजेदार इंसान थे। वे खुद एक रैसलर थे और इस बिज़नस को अच्छे से जानते थे। वे हमेशा बॉलर हैट, छड़ी और बैग में नमक लेकर चलते थे। ज्यादा परेशान करनेवाले विरोधी की आँखों में वे नमक छिड़क दिया करते थे। टैग टीम के मैनेजर के रूप में कामयाब होने के बाद उन्हें असली कामयाबी योकोजुना को मैनेज कर के मिली। उन्होंने फिर अपना हुलिया बदला और कीमोनो और जापानी झंडे के साथ आये। (उनके पास हमेशा नमक हुआ करता था।) उन्होंने योकजुना को रॉयल रम्बल और दो बार WWF ख़िताब जितवाया। मिस्टर फुजी की मदद से ही योकोजुना ने रैसलमेनिया IX पर ब्रेट हार्ट को हराया। यहाँ पर मिस्टर फुजी ने अपने पास रखे नमक का इस्तेमाल किया और योकोजुना ने उन्हें शार्पशूटर में पकड़ कर मैच का रुख बदला। #3 विकी गुरैरो फोटो सौजन्य: WWE अगर मैं विकी गुरैरो को लिस्ट से बाहर रखता तो वो मुझे मेरे सपनों में आकर डराती। विकी को पता था दर्शकों से प्रतिक्रिया कैसे लेनी है। वे एक हीट मशीन थी और वे हील का काम बखूबी किया करती थी। बैकस्टेज उन्हें काफी पसंद किया जाता था। इसके अलावा वे मैनेजर्स के रूप में भी काफी कामयाब रही थी। रे मिस्टीरियो के खिलाफ टर्न होकर वे हील बनी और फिर चावो गुरैरो को मैनेज किया। इसका बाद उन्होंने चावो, एज और हॉकिन्स और राइडर के टीम के साथ ला फैमिलिया बनाई। अंतरिम मैनेजर के रूप में उन्होंने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया एज को वर्ल्ड हैवीवेट ख़िताब जीतवाने के लिए। इससे स्टोरीलाइन ने मजेदार रुख लिया, क्योंकि डेडमैन पर कई प्रतिबंध लगाए गए। उनकी सबमिशन मूव हैल्स गेट पर प्रतिबंध लग गया था। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर को भी मैनेज किया और उन्हें WWE ख़िताब जीतने में मदद की। स्पिरिट स्क्वॉड के किसी पुराने सदस्य को वापस लोकप्रिय बनाना कोई आसान काम नहीं था और मुझे ख़ुशी है कि विकी ने मौजूदा इंटरकांटिनेंटल चैंपियन को यहाँ तक लाने की ओर कदम बढ़ाया। #2 पॉल बियरर paul-bearer-2129685 कुछ मैनेजर्स ही पॉल हेमन की तरह आइकोनिक होते हैं। जब आप सबसे बड़े रैसलर को आराम से मैनेज कर लेते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि आप एक कामयाब मैनेजर हैं। विलियम मूडी ने पॉल बियरर का किरदार बखूबी निभाया। उनकी एंट्री, अपीयरेंस और डेडमैन के आत्मा को कैद करनेवाला लम्हा यादगार है। द अंडरटेकर के गिम्मिक को करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन बियरर ने ही इसे इतने लम्बे समय तक बनाये रखा। उन्होंने कई विचित्र और जटिल स्टोरीलाइन को रोचक बैकस्टोरी में तब्दील की। उन्होंने कई यादगार फिउड रचे। उन्होंने कई यादगार लम्हे दिए। मास्क्ड केन की पहली झलक जहाँ पर उन्होंने शैल का दरवाजा तोड़कर अपने भाई पर हमला किया, ये बियरर के ही दिमाग का कमाल है। इंडस्ट्री में आपको स्टोरीलाइन और असलियत को साथ में मिलाना पड़ता है, वहाँ पर बियरर ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने स्क्रीन के लिए किरदार बनाए। उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े रैसलर्स के साथ काम किया है। P.S – उन्होंने मिक फॉली को भी मैनेज किया है। #1 पॉल हेमन paul-heyman-lesnar-undertaker-summerslam जब मैंने ये लिस्ट बनानी शुरू कि तब मुझे मालूम था कि पॉल हेमन इसमें टॉप पर होंगे। हेमन इस काम में उस्ताद हैं और दुनिया का कोई और मैनेजर उनसे अच्छा ये काम नहीं कर सकता। WWE में हेमन ने कई बार अपने क्लाइंट्स जैसे ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, कर्ट एंगल, बिग शो और रॉब वैन डैम को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जितवाए हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि पॉल हेमन असली हुनर को पहचान लेते हैं और उन्हें इंडस्ट्री के बारे में जानकारी है। अगर आप पॉल हेमन गाए हैं तो आपका कामयाब होने पक्का है। मुझे लगता है अच्छे प्रोमोज़ देने के मामले में पॉल हेमन से कोई नहीं भीड़ सकता, क्योंकि इस समय वे माइक पर सबसे अच्छा काम करनेवाले मैनेजर हैं। वे अपने क्लिंट और झाड़ू के साथ फाइट को भी सुर्खी बनवा सकते हैं। इसका उदाहरण है ब्रॉक लैसनर। साल 2002 में और फिर साल 2012 में जब लैसनर पार्ट टाइमर के रूप में आएं, तब हेमन ही उनके मेंटर थे और उन्होंने ब्रॉक को आगे बढ़ाते रखा। हम जानते है कि ब्रॉक रिंग में क्या कर सकते हैं और उनके पीछे हेमन माइक से कमाल करते हैं। वे हमें एक किरदार के साथ जोड़ देते हैं। वे एक रैसलर और अधिक डरावना बना देते हैं। जब पॉल हेमन लैसनर और अंडरटेकर के मैच की बात करने लगे तब मुझे स्ट्रीक की फ़िक्र होने लगी थी। ये है हेमन का जादू।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications