जब भी WWE की बात की जाएगी, इन मैनेजर्स का नाम सबसे पहले लिया जाएगा
Advertisement
WWE के सुपरस्टार्स सबकुछ खुद नहीं कर सकते। भले ही आपके पास मूव्स के ढेर हों, लेकिन फिर भी दर्शक आपसे प्रभावित न हों, ऐसा हो सकता है। कई बार रिंग के बाहर से थोड़ी मदद की ज़रूरत पड़ जाती है और वो काम मैनेजर्स करते हैं।
अपने खुद के तरीके और पर्सनैलिटी से ये “एजेंट्स” स्टोरीलाइन पर नई परत चढ़ाते हैं। 80 के दशक में उनकी संख्या काफी थी, जो आगे बढ़कर एटीट्यूड एरा से कम होने लगी।
लेजेंडरी मैनेजर पॉल एलेरिंग जो मशहूर टैग टीम द रोड वारियर्स को मैनेज किया करते थे, वे अब NXT में ऑथर्स ऑफ़ पैन को मैनेजर करने वापस लौटे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल की टाइमिंग अच्छी है।
इतने सालों में हमने कई मैनेजर्स देखे हैं, लेकिन उनमें से केवल 5 चुनना मुश्किल काम है। लेकिन ये रही टॉप 5 मैनेजर्स की सूची।
#5 मिस एलिजाबेथ
आज के समय में मिस एलिजाबेथ परफेक्ट मैनेजर न होती, लेकिन इस काम की शुरुआत उन्ही से हुई। मिस एलिजाबेथ माचो मैन रैंडी सैवेज की मैनेजर थी। अपने करियर में उन्होंने स्टिंग, रिक फ्लेयर और डस्टी रोड्स को भी मैनेज किया है।
हल्क हॉगन और माचो मैन के साथ मेगा पावर्स बनने और उसके टूटने के पीछे मिस एलिजाबेथ का बड़ा हाथ था। दर्शक जल्दी ही अपने आप को इससे जोड़ने लगे क्योंकि यहाँ पर हॉगन सैवेज की पत्नी के साथ कुछ ज्यादा ही करीब हो रहे थे।
इसके साल 1989 में उनके बीच दरार पड़ी जब गलती से हॉगन ने उनके पार्टनर को रॉयल रम्बल से बाहर कर दिया। एलिजाबेथ ने रैसलमेनिया V पर न्यूट्रल रहने का विचार किया, लेकिन उसके बाद उन्हें बदल दिया गया था।
उनकी जगह लेनेवाले सेंसेशनल शेररी ने कुछ समय तक सैवेज के साथ काम किया और हील बने रहे। इस कहानी का खूबसूरत अंत हुआ जहाँ और सैवेज अल्टीमेट वारियर के हाथों अपने रिटायरमेंट मैच हार गए।
शेररी सैवेज की बुराई करने लगे और यहाँ पर उनकी मदद की मिस एलिजाबेथ ने और फिर दोनों इक्कठा हुए और दर्शकों को खुश होने का मौका दिया।