मिस्टर फुजी एक मजेदार इंसान थे। वे खुद एक रैसलर थे और इस बिज़नस को अच्छे से जानते थे। वे हमेशा बॉलर हैट, छड़ी और बैग में नमक लेकर चलते थे। ज्यादा परेशान करनेवाले विरोधी की आँखों में वे नमक छिड़क दिया करते थे। टैग टीम के मैनेजर के रूप में कामयाब होने के बाद उन्हें असली कामयाबी योकोजुना को मैनेज कर के मिली। उन्होंने फिर अपना हुलिया बदला और कीमोनो और जापानी झंडे के साथ आये। (उनके पास हमेशा नमक हुआ करता था।) उन्होंने योकजुना को रॉयल रम्बल और दो बार WWF ख़िताब जितवाया। मिस्टर फुजी की मदद से ही योकोजुना ने रैसलमेनिया IX पर ब्रेट हार्ट को हराया। यहाँ पर मिस्टर फुजी ने अपने पास रखे नमक का इस्तेमाल किया और योकोजुना ने उन्हें शार्पशूटर में पकड़ कर मैच का रुख बदला।
Edited by Staff Editor