अगर मैं विकी गुरैरो को लिस्ट से बाहर रखता तो वो मुझे मेरे सपनों में आकर डराती। विकी को पता था दर्शकों से प्रतिक्रिया कैसे लेनी है। वे एक हीट मशीन थी और वे हील का काम बखूबी किया करती थी। बैकस्टेज उन्हें काफी पसंद किया जाता था। इसके अलावा वे मैनेजर्स के रूप में भी काफी कामयाब रही थी। रे मिस्टीरियो के खिलाफ टर्न होकर वे हील बनी और फिर चावो गुरैरो को मैनेज किया। इसका बाद उन्होंने चावो, एज और हॉकिन्स और राइडर के टीम के साथ ला फैमिलिया बनाई। अंतरिम मैनेजर के रूप में उन्होंने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया एज को वर्ल्ड हैवीवेट ख़िताब जीतवाने के लिए। इससे स्टोरीलाइन ने मजेदार रुख लिया, क्योंकि डेडमैन पर कई प्रतिबंध लगाए गए। उनकी सबमिशन मूव हैल्स गेट पर प्रतिबंध लग गया था। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर को भी मैनेज किया और उन्हें WWE ख़िताब जीतने में मदद की। स्पिरिट स्क्वॉड के किसी पुराने सदस्य को वापस लोकप्रिय बनाना कोई आसान काम नहीं था और मुझे ख़ुशी है कि विकी ने मौजूदा इंटरकांटिनेंटल चैंपियन को यहाँ तक लाने की ओर कदम बढ़ाया।