जब मैंने ये लिस्ट बनानी शुरू कि तब मुझे मालूम था कि पॉल हेमन इसमें टॉप पर होंगे। हेमन इस काम में उस्ताद हैं और दुनिया का कोई और मैनेजर उनसे अच्छा ये काम नहीं कर सकता। WWE में हेमन ने कई बार अपने क्लाइंट्स जैसे ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, कर्ट एंगल, बिग शो और रॉब वैन डैम को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जितवाए हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि पॉल हेमन असली हुनर को पहचान लेते हैं और उन्हें इंडस्ट्री के बारे में जानकारी है। अगर आप पॉल हेमन गाए हैं तो आपका कामयाब होने पक्का है। मुझे लगता है अच्छे प्रोमोज़ देने के मामले में पॉल हेमन से कोई नहीं भीड़ सकता, क्योंकि इस समय वे माइक पर सबसे अच्छा काम करनेवाले मैनेजर हैं। वे अपने क्लिंट और झाड़ू के साथ फाइट को भी सुर्खी बनवा सकते हैं। इसका उदाहरण है ब्रॉक लैसनर। साल 2002 में और फिर साल 2012 में जब लैसनर पार्ट टाइमर के रूप में आएं, तब हेमन ही उनके मेंटर थे और उन्होंने ब्रॉक को आगे बढ़ाते रखा। हम जानते है कि ब्रॉक रिंग में क्या कर सकते हैं और उनके पीछे हेमन माइक से कमाल करते हैं। वे हमें एक किरदार के साथ जोड़ देते हैं। वे एक रैसलर और अधिक डरावना बना देते हैं। जब पॉल हेमन लैसनर और अंडरटेकर के मैच की बात करने लगे तब मुझे स्ट्रीक की फ़िक्र होने लगी थी। ये है हेमन का जादू।