1- Royal Rumble 2001
Ad
Ad
Royal Rumble 2001 को इतिहास के सबसे खास और स्पेशल मुकाबलों में से एक माना जाएगा। इस मैच स्टीव ऑस्टिन को जीत मिली थी और यहां कई बड़े स्टार्स मौजूद थे। मैच में ऑस्टिन की जीत ने सबको चौंका दिया था। साथ ही केन ने मैच में 11 एलिमिनेशन करके रिकॉर्ड बनाया था। ये रिकॉर्ड सालों तक नहीं टुटा था।
Royal Rumble 2001 में रिकिशी, बिग शो, द अंडरटेकर, द रॉक, केन, होंकी टोंकी मैन की तरह ढेरों दिग्गज शामिल थे। उन्होंने मिलकर ऑस्टिन के प्रदर्शन और पूरे Royal Rumble मैच को यादगार बनाया। मैच के अंत में ऑस्टिन का केन को एलिमिनेट करते हुए मैच जीतना यादगार था और फैंस को भी ये चीज़ पसंद आई थी।
Edited by Ujjaval Palanpure