प्रोफेशनल रैसलिंग करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। हर प्रोफेशनल रैसलर का WWE में काम करने का सपना होता है। कई रैसलर कुछ ही समय में बड़े सुपरस्टार बन जाते हैं लेकिन कुछ रैसलर को सुपरस्टार बनने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। हालांकि कंपनी वर्तमान समय में यंग टैलेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कुछ सुपरस्टार्स जैसे ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन ने 30 साल की उम्र से पहले पहला वर्ल्ड टाइटल जीता और वे अब कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स हैं। आज के समय में भी एलेक्सा ब्लिस जैसी रैसलर्स ने अपने करियर के शुरूआती समय में सफलता हासिल की है। इसी कड़ी में हम WWE के 5 सबसे शानदार सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है।
एंड्राडे सिएन अल्मास (28)
एंड्राडे 'सिएन' अल्मास ने WWE में डेब्यू करने से पहले उन्होंने NXT में शानदार परफॉर्मेंस दी। अपनी परफॉर्मेंस के बलबूते उन्होंने WWE के मेन रोस्टर में जगह बनाई है। इसके अलावा NXT पर एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के मुकाबले को 5 स्टार मैच करार दिया गया था जो एक बड़ी उपलब्धि थी। हाल ही में एक्सट्रीम रुल्स पर उन्होंने सिंगल्स मुकाबले सिनकारा को हराया।
पीट डन (24)
वर्तमान में पीट डन WWE यूनाइटेड किंग्डम चैंपियन हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि केवल 24 साल की उम्र में ही वह यूनाइटेड किंग्डम टाइटल को लंबे समय तक अपने पास रखने वाले सुपरस्टार हैं। पीट डन की रिंग स्किल और उनका फिउड करने का अंदाज उन्हें सभी रैसलर्स से अलग करता है। इसके अलावा उन्होंने मिले मौके का बखूबी ढंग से फायदा उठाया है जिसके चलते उनकी गिनती शानदार सुपरस्टार के रुप में होती है।
रिकोशे (29)
रिकोशे अपनी हाई फ्लाइंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। 29 साल के रिकोशे NJPW, लूचा अंडरग्राउंड और चिकारा जैसी रैसलिंग कंपनियों में कई टाइटल जीत चुके हैं। रिकोशे लगभग 12 साल इंडिपेंडेंट सर्किट पर समय बिता चुके हैं। रिकोशे जब भी रिंग में एंट्री करते हैं फैंस को उनका काफी सपोर्ट मिलता है जो ये दर्शाता है कि वह फैंस में कितने पॉपुलर हैं। रिकोशे को केवल अपनी माइक स्किल पर काम करने की जरूरत है। अगर वह इसमें भी परफेक्ट हो जाते हैं तो वह आने वाले समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक होंगे।
वैल्वेटीन ड्रीम (22)
पिछले कुछ समय से NXT से काफी टैलेंट WWE में देखने को मिला है जिनमें से एक हैं 22 साल के वैल्वेटीन ड्रीम। वैल्वेटीन ड्रीम ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। कुछ हफ्तों पहले WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने NXT के इस सुपरस्टार की काफी तारीफ की थी। एक इंटरव्यू के दौरान सीना ने कहा था कि वो वैल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे क्योंकि ड्रीम में कुछ खास बात है।
एडम कोल (29)
WWE में आने से पहले एडम कोल पहले ही प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना एक अलग नाम बना चुके थे। वह 3 बार ROH वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। खास बात यह है कि वह ऐसा करने वाले वह पहले रैसलर हैं। इसके बाद उन्होंने NXT में डेब्यू किया जहां फैंस का उन्हें काफी सपोर्ट मिला। एडम कोल के लिए दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच ने कहा था कि कोल एक शानदार टैलेंट हैं और आने वाले कुछ सालों में WWE की बड़ी जिम्मेदारियां निभाएंगे। लेखक: सैगनिक मोंगा, अनुवादक: अंकित कुमार