#4 एडम कोल (28)
एडम कोल ने WWE के बाहर भी काफी नाम कमाया है। महज 27 साल की उम्र में तीन बार ROH चैंपियन बनने का रिकॉर्ड उनके नाम है। पिछले साल अगस्त में उन्होंने बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ अपना डेब्यू किया। कोल एक शानदार इन-रिंग वर्कर होने के साथ-साथ शानदार माइक वर्कर भी हैं। इसके साथ साथ वे दर्शकों को भी काफी आकर्षित करते हैं।
Edited by Staff Editor