#3 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास (28)
WWE से जुड़ने से पहले एंड्राडे अल्मास ने बेहद कम उम्र में CMLL और न्यू जापान में काफी नाम कमाया है। अल्मास ने 2016 में एनएक्सटी पर डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने अपना जौहर 2017 में दिखाया। वे सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ कई स्टोरीलाइन में शामिल रहे, लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं हुआ। ड्रू मैकइन्टायर को हराकर एनएक्स्टी चैंपियन बनने के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने इस टाइटल को जॉनी गर्गानो को खिलाफ इस टाइटल को दो बार डिफेंड किया। फिलाडेल्फिया में इन दोनों के बीच हुए मैच को एनएक्सटी के इतिहास का सबसे शानदार मैच करार दिया गया। रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्टजर ने इस मैच को 5 स्टार रेटिंग दी।
Edited by Staff Editor