#1 पीट डन (24)
पीट डन ने WWE के यूनाइटेड किंगडम चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही वे टायलर बेट से फाइनल में हार गए, लेकिन इससे पहले ही वे एक असाधारण स्टार बनकर उभर चुके थे। 2017 में टायलर बेट, ट्रेंट सेवन, और मार्क एंड्रूज़ के साथ हुए उनका मैच काफी शानदार रहा। शिकागो में बेट को हराकर वे यूनाइटेड किंगडम चैंपियन भी बने जिसे बाद में मैच ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया। लेखक: साग्निक मोंगा, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor