रॉ के लिए मिक फॉली से अच्छे 5 जनरल मैनेजर्स

वे पूर्व WWE चैंपियन हैं। हार्डकोर लेजेंड हैं। उन्होंने वो चोटें खाई हैं जिनपर आज प्रतिबंध है। हम यहाँ पर हॉल ऑफ़ फेमर मिक फॉली के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसा कोई काम नहीं है जो मिक फॉली न कर सकें। लेकिन एक जगह उनमें कमी रह गयी, मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में वे कारगर नहीं हो पा रहे। लेकिन वे पहले जैसे अथॉरिटी फिगर नहीं है। स्मैकडाउन लाइव पर डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के लिए ज्यादा तालियां बजती हैं। ऐसा ही कुछ NXT पर विलियम रीगल के लिए होता है। बुरी बात ये है कि मिक फॉली WWE यूनिवर्स से अपने आप को जोड़ पाने में अक्षम रहे हैं। शायद इसका कारण ये हो की वे अपना पुराना किरदार यहाँ पर नहीं निभा पा रहे। शायद इसका कारण स्टेफ़नी मैकमैहन हो, जो फॉली को मिले हर मौके को छीन लेती हैं। इस आर्टिकल में कुछ पूर्व स्टार्स का जिक्र किया गया है और उम्मीद करते हैं कि उन्हें वापस WWE पर बुला कर रॉ का मिक फॉली की जगह जनरल मैनेजर बनाया जाये। #5 लिंडा मैकमैहन linda-mcmahon-1475489973-800 मिक फॉली आज प्यारे, भोले और सीधे-साधे जनरल मैनेजर का किरदार निभाते हैं जिन्हें आसानी से भहलाया जा सकता है और वे पपेट बने हुए हैं। जी हाँ, स्टेफ़नी मिक फॉली को मिला हर मौका छीन लेती है, जिससे वे बेवकूफ लगते हैं। आज कल पुरुषों का महिला पर दबाब डालना वर्जित है, इसलिए हर हफ्ते स्टेफ़नी की चलती है। यहाँ पर लिंडा मैकमैहन ही एकमात्र महिला है जो स्टेफ़नी की बोलती बंद करवा सकती हैं। वे स्टेफ़नी को काबू में रख सकती है। माँ-बेटी की ये हील-बेबीफेस की जोड़ी रॉ पर फॉली-मैकमैहन की जोड़ी से अच्छी होगी। #4 पॉल हेमन paul-heyman-1475497801-800 क्या हम हर बार पॉल हेमन के प्रोमो को काटकर ब्रॉक लैसनर के तारीफ़ सुन-सुनकर पक गए हैं? स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ पॉल हेमन "बिज़नस के लिए अच्छा" रुख अपना सकते हैं। जहाँ पर दो हील्स अपनी-अपनी महत्वकांशा पूरी करने के लिए कंपनी चला रहे हैं। इस समय कंपनी में स्टेफ़नी मैकमैहन से बुरा कोई नहीं है और इसमें पॉल हेमन की चाल जुड़ जाए तो ये दोनों हील के स्तर को काफी ऊपर बढ़ा देंगे। इसके साथ ही रॉ के शुरूआती 20 मिनट के प्रोमो (ये रॉ का फॉर्मेट है) में बीस्ट आ सकते हैं। दोनों अगर साथ में काम करें तो कंपनी को काफी फायदा होगा। #3 एज edgepromo_crop_north-1459128111-800 डेनियल ब्रायन की तरह ही एज का करियर भी चोटिल होने के कारण जल्दी खत्म हो गया। वे भी एक लेजेंड है, लेकिन अपनी पूरी क्षमता तक काम नहीं कर पाएं। वैसे सन्यास लेने के बाद एज और भी दूसरे काम करते रहे हैं, लेकिन रॉ का जनरल मैनेजर बनना वे ज़रूर पसन्द करेंगे। दर्शक उन्हें याद करते हैं और मिक फॉली के उल्ट वे युवा और ज्यादा कूल अथॉरिटी फिगर होंगे। इसके अलावा वे मज़ाकिया हैं और वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे की वे फॉली की तरह स्टेफ़नी के दबाब में न आएं। ज़रा सोचिए अगर वे रैसलिंग बिज़नस में लौट आएं तो दर्शक उनका स्वागत किस तरह करेंगे। वहीँ ब्रायन की तरह एज भी रिंग में वापसी के संकेत दे सकते हैं, जो की फॉली नहीं दे पाते। #2 एरिक बिशफ ericbischoff-1413984218-2284186-1475501112-800 रैसलिंग बिज़नस के हर स्मार्क को बुरा लगा था जब फॉली की म्यूजिक बजी और उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर बनाया गया। हम में से कई एरिक बिशफ के वापसी की राह देख रहे थे, खासकर उनके DVD रिलीज़ के बाद। अगर यहाँ पर WWE बिज़नस-स्टेफ़नी के प्रेम कहानी एंगल से इसे दिखाती तो इसमें सभी की दिलचस्पी बढ़ जाती। बिज़नस की देख-रेख में ये शो पहले से अलग था। उनकी तरह अथॉरिटी हील फिगर कोई और नहीं है। याद कीजिए WCW में वे विंस मैकमैहन के पहले हील अध्यक्ष हुआ करते थे। स्टेफ़नी और उनके तनाव के बीच ट्रिपल एच को भी जोड़ा जा सकता है। वैसे हम इस बारे में केवल सोच ही सकते हैं, क्योंकि हमें हर हफ्ते फॉली को जो झेलना है। #1 जिम रॉस jimross-1475502137-800 जी हाँ, यहाँ पर हम बहुत बड़ी बात कर रहे हैं। सीएम पंक को छोड़ दिया जाये तो JR के अलावा ऐसा कोई दूसरा स्टार नहीं है जिसे WWE यूनिवर्स मिस कर रही है। यहाँ तक की उन्हें फॉली से बड़ा बेबीफेस भी कहा जा सकता है। JR की वापसी एक रैसलर के तौर पर भी दर्शकों को वापस मंडे नाईट रॉ से जोड़ सकती है। भले ही अभी JR अपना काम कर रहे हों, लेकिन वे भी इस चका-चौंध को मिस कर रहे होंगे। वैसे के बस काल्पनिक है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications