Ad
क्या हम हर बार पॉल हेमन के प्रोमो को काटकर ब्रॉक लैसनर के तारीफ़ सुन-सुनकर पक गए हैं? स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ पॉल हेमन "बिज़नस के लिए अच्छा" रुख अपना सकते हैं। जहाँ पर दो हील्स अपनी-अपनी महत्वकांशा पूरी करने के लिए कंपनी चला रहे हैं। इस समय कंपनी में स्टेफ़नी मैकमैहन से बुरा कोई नहीं है और इसमें पॉल हेमन की चाल जुड़ जाए तो ये दोनों हील के स्तर को काफी ऊपर बढ़ा देंगे। इसके साथ ही रॉ के शुरूआती 20 मिनट के प्रोमो (ये रॉ का फॉर्मेट है) में बीस्ट आ सकते हैं। दोनों अगर साथ में काम करें तो कंपनी को काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor