Ad
डेनियल ब्रायन की तरह ही एज का करियर भी चोटिल होने के कारण जल्दी खत्म हो गया। वे भी एक लेजेंड है, लेकिन अपनी पूरी क्षमता तक काम नहीं कर पाएं। वैसे सन्यास लेने के बाद एज और भी दूसरे काम करते रहे हैं, लेकिन रॉ का जनरल मैनेजर बनना वे ज़रूर पसन्द करेंगे। दर्शक उन्हें याद करते हैं और मिक फॉली के उल्ट वे युवा और ज्यादा कूल अथॉरिटी फिगर होंगे। इसके अलावा वे मज़ाकिया हैं और वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे की वे फॉली की तरह स्टेफ़नी के दबाब में न आएं। ज़रा सोचिए अगर वे रैसलिंग बिज़नस में लौट आएं तो दर्शक उनका स्वागत किस तरह करेंगे। वहीँ ब्रायन की तरह एज भी रिंग में वापसी के संकेत दे सकते हैं, जो की फॉली नहीं दे पाते।
Edited by Staff Editor