रॉयल रंबल पर डेब्यू करने वाली रोंडा राउजी ने हाल ही में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब वह मंडे नाइट रॉ पर नज़र आएंगी। पिछले दो सालों से रोंडा राउजी के WWE में आने की अफवाहें चल रही थीं और आखिर में लंबे समय के बाद उन्होंने WWE में डेब्यू कर ही लिया।
रोंडा और कर्ट एंगल रैसलमेनिया 34 पर स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हमें लगता है कि रैसलमेनिया पर रोंडा राउजी के लिए कर्ट एंगल से बेहतर मिक्सड टैग टीम पार्टनर हो सकता है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार के बारे में जो रोंडा राउजी के रैसलमेनिया 34 पर मिक्सड टैग टीम पार्टनर बन सकते हैं।
सैथ रॉलिंस
1 / 5
NEXT
Published 28 Feb 2018, 12:50 IST