हमारे पास रैसलमेनिया 33 का पहला आधिकारिक मैच हैं। रैसलमेनिया के मंच पर ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग दूसरी बार भिड़ने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में लैसनर गोल्डबर्ग से भीड़ चुके हैं, लेकिन उनके हाथों निराशा ही लगी।
ऐसा लग रहा है कि फस्टालेन के बाद गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे और फिर हमें दो पार्ट टाइमर के बीच ख़िताब के लिए होड़ देखनी पड़ जाएगी।
लेकिन इसके अलावा WWE कुछ अच्छा सोच सकती है। ब्रॉक साल में बेहद कम मैचेस लड़ते हैं। इसलिए उन्हें किसी ख़िताब से जोड़े रखना सही नहीं है। अगर रैसलमेनिया पर ब्रॉक की जीत होती है तो उनपर उनका ख़िताब डिफेंड करने की जिम्मेदारी आ जाएगी। इससे अच्छा है क्यों न ब्रॉक की स्टार पावर का इस्तेमाल करते हुए कुछ रोमांचक किया जाये।
ये रहे 5 रैसलर्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 के बाद फ्यूड कर सकते हैं:
सैमी जेन
1 / 5
NEXT