सैथ रॉलिन्स
इन दोनों के बीच कुछ अधूरा काम बाकी है। बैटलग्राउंड 2015 पर सैथ रॉलिन्स और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत हो रही थी, लेकिन तभी वहां पर द अंडरटेकर ने दखल दे दिया। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद, उनके सबसे अच्छी भिड़ंत सैथ रॉलिन्स के खिलाफ रॉयल रम्बल 2015 पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच थी जिसमें जॉन सीना भी शामिल थे। जब ब्रॉक को तेज़ी से काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वो सबसे अच्छा काम करते हैं। ये बात तो पक्की है कि रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच का सामना सैथ रॉलिन्स से हो रहा है, लेकिन क्या उसके बाद भी उनके बीच फ्यूड जारी रहेगा? क्यों ना सैथ रॉलिन्स की राह में मुश्किलें लाते हुए उनका सामना ब्रॉक लैसनर से करवाया जाए। इससे ब्रॉक लैसनर को एक बढ़िया प्रतिद्वंदी मिलेगा और दोनों मिलकर कमाल कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor