#4 रोमन रेंस
हम जानते हैं की रोमन WWE के एक पोलोराइजिंग फिगर हो सकते हैं लेकिन उन्होंने पिछले पूरे साल रिंग में अपने जबरदस्त हाथ और पंचेस दिखाए हैं। पे पर व्यू स्टेज पर उनके एक बेहद ख़राब हुए मैच के बारे में गंभीरता से सोचने पर यही लगता है कि वो रॉ के मैचों में हमेशा सही तरीके से बुक नहीं किये गए, लेकिन रिंग में उनकी क्षमता को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
यह मौका उन्हें WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग के लिए एक सही और बड़ी चुनौती बना सकता है।
जिस तरह से रोमन रेंस को मुकाबले दिए जा रहे हैं उससे यह साफ़ हो जाता है कि आने वाले सालों में WWE उन्हें इस कंपनी का चेहरा बनाने की तैयारी में है। चाहे यह अच्छे आदमी के रूप में हो या बुरे, रोमन रोस्टर के शीर्ष के करीब जरूर पहुंचेंगे।
उन्हें बस उस जगह पर पहुंचने के लिए और अधिक प्रभावशाली मैचों की जरूरत है।
आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते की अपनी बेल्ट के अंतर्गत, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग से मुकाबला रोमन को आने वाले हर एक रैसलमेनिया सीजन में और बड़ा खिलाड़ी बनाता जाएगा।
Edited by Staff Editor