#3 समाओ जो
रॉ पर अपने पहले कुछ हफ़्तों में ही समाओ जो एक बड़े स्टार के रूप में अपनी सही जगह पाने जा रहे हैं। अपने जबरदस्त एक्शन और अपनी दमदार मौजूदगी के साथ, उन्हें एक न रोके जा सकने वाले रैसलर के रूप में पेश किया जा रहा है।
हो सकता है कि यह महज एक दुर्घटना के कारण हुआ हो लेकिन सैथ रॉलिंस को बुरी तरह घायल करने ने भी उनके करैक्टर को फायदा ही पहुंचाया है।
18 साल के अनुभव वाले एक दिग्गज को पार्ट टाइमर गोल्डबर्ग के खिलाफ एक बड़े स्टेज पर प्रयोग करना एक अच्छा आईडिया होगा। यह गोल्डबर्ग को रिंग के अंदर किसी भी नतीजे से नुक्सान नहीं पहुंचाएगा और समाओ जो पर तुरंत ही लोगों का वह भरोसा बना देगा जो कि एक बड़े नाम वाले रैसलर के खिलाफ रिंग में उतरने से बनता है।
Edited by Staff Editor