#2 अंडरटेकर
Ad
Ad
यह बहुत बड़ा पल लग रहा था जब रॉयल रंबल के रिंग के अंदर अंडरटेकर और गोल्डबर्ग एक दूसरे के सामने आये थे। लेकिन बेहद दुःख की बात है कि यह शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया। लेकिन पब्लिक के रिएक्शन को देखते हुए यह पल हर तरह से एक बड़े स्टेज पर आने के लायक था।
Ad
चूंकि यह एक ताजा मैच है और आने वाले सालों में इसके दोबारा होने की उम्मीद न के बराबर है, इसलिए शायद यह अंतिम मौका होगा इस ड्रीम मैच को हकीकत में बदलने का।
Ad
हाल के सालों में अंडरटेकर मुकाबलों की स्थिति में अपने सबसे अच्छे रूप में रहे हैं। अगर आप ब्रॉक लैसनर के साथ हुए उनके पिछले दो मुकाबलों को देखें तो यह एक ऐसा सीधा मुकाबला था जो अंडरटेकर के कैरियर के इस पड़ाव पर उनके लिए सबसे ज्यादा सही था। यह कुछ इस तरह का मैच था जो गोल्ड बर्ग भी बना सकते थे।
Ad
इसे काल्पनिक होने की जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ एक वास्तविक लड़ाई के रूप में दिखाने की जरूरत है। ये कुछ ऐसा है की अगर मौका मिले तो ये दोनों मिलकर इसे एक रोमांचक और यादगार लम्हा बना देंगे।
Edited by Staff Editor