#1 जॉन सीना
Ad
Ad
यह एक डबल ब्रांडेड पे पर व्यू है, इसलिए हमारे पास इस रात में मुकाबला करने के लिए एक रॉ का और एक स्मैकडाउन का रैसलर है, सही है ना ? केवल एक बात जो गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के तीसरे मुकाबले से भी बुरी है वो यह सोचना है की जॉन सीना के लिए इस रैसलमेनिया में क्या क्या उपलब्ध है ?
Ad
बिना किसी संदेह के जॉन सीना ने अपने कैरियर के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से कुछ एजे स्टाइल के खिलाफ लड़े हैं। वह इस समय अपने खेल के चरम पर हैं। लेकिन रैसलमेनिया में जॉन सीना का मुकाबला कौन करेगा इसके बारे में अफवाहें क्या बताती हैं ? अफवाहें कहती हैं कि यह जॉन सीना और निकी बेला का मिज और मरीस के खिलाफ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा। यह बात लगभग हंसने लायक है।
Ad
वास्तव में कुछ भी और अगर सोचा जाये तो वो निश्चित रूप से इस अनुमानित मैच से बेहतर होगा।
Ad
गोल्डबर्ग और सीना का मुकाबला 5 स्टार वाला क्लासिक मुकाबला होगा इस बात पर जरा संदेह है लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि जॉन सीना, लगभग अपने हर एक मैच को बहुत खास बना देते हैं।
Ad
हमें लगता है कि इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े स्टार्स के बीच का यह मुकाबला, किसी भी रैसलमेनिया के सबसे यादगार मुकाबलों में शामिल हो जाएगा।
Edited by Staff Editor