अंडरटेकर साल में एक बार WWE में फाइट करते हुए नजर आते हैं। और वो रैसलमेनिया के टाइम पर खासतौर पर यहां नजर आते है। इस बार भी वो रैसलमेनिया लड़ने के पूरे योग्य है। हालांंकि रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है वैसे तो कंपनी में इस समय रोमन रेंस उऩसे लड़ने के लिए सबसे बड़े चेहरे के रूप में उतर कर आए है। अगर टेकर रोमन को हरा देते है तो अंडरटेकर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन रोमन रेंस को बहुत ज्यादा फर्क पड़ सकता है। रोमन रेंस अगर ये मैच जीत जाते है तो रोमन रेंस कंपनी में फिर आगे बढ़ सकते है। और इसके बाद अंडरटेकर का करियर भी खत्म हो जाएगा। वो इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। हमें ये लगता है कि अंडरटेकर को एक सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी की जरूरत है, और इस योग्य भी है। एक वो जो एक हील के तौर पर ये काम कर सकता है तांकि उसे टेकर के साथ फाइट करके एक अच्छा करियर मिल जाए। रैसलमेनिया 33 में 5 ऐसे रैसलर जो अंडरटेकर के सबसे बेहतर प्रतिद्ंदी हो सकते है। #5 फिन बैलर क्या ये मैच कुछ प्वाइंट पर सही है ? ये एक बड़ा सवाल है। कौन डैडमैन और द डैमॉन किंग की फाइट को नहीं देखना चाहता है? वैसे अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में अपने से काफी छोटे रैसलर्स के साथ काम किया है। रैसलमेनिया 29 में सीएम पंक के साथ उनका मैच कौन भूल सकता है। सीएम पंक ने यहां सबसे जबरदस्त फाइट की थी। ये अच्छा हो सकता है कि फिन बैलर वापसी के बाद टेकर के साथ टकराएं। फिन बैलर का जिस हिसाब से WWE में करियर है उस हिसाब से फैंस इस मैच को जरूर देखना चाहते है। #4 गोल्डबर्ग WWE इतिहास में इससे अच्छा मूमेंट कोई नहीं हो सकता कि गोल्डबर्ग और अंडरटेकर एक दूसरे के आमने-सामने हों। वैसे एक मौका ऐसा आया था जब रॉयल रंबल में ये आमने-सामने आए थे। फैंस के हिसाब से भी ये सबसे बड़ा मैच होगा। इन दोनों का अगर रैसलमेनिया में मैच होता है तो जीत हार से किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। और इन दोनों का करियर इस समय जहां पर खड़ा है ये सबसे अच्छा पल हो सकता है। गोल्डबर्ग भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है और अंडरटेकर भी इसके बाद रिटायरमेंट लेने वाले है। तो अगर ये मैच हो जाता है तो फिर इतिहास बनने से कोई नहीं रोक सकता है। #3 समोआ जो कुछ हफ्ते पहले ही रॉ रोस्टर में समोआ जो को बुक किया गया है। समोआ जो डिस्ट्रायर के रूप में प्रसिद्ध है, जिस वजह से रॉ ब्रांड में उनके लिए क्राउड पागल रहता है। अगर ऐसा है तो क्यों ना उऩ्हें किसी बड़े मैच में उतारा जाए ? अपने फिजिकल स्टाइल के कारण समोआ जो अंडरटेकर के साथ एकदम फिट बैठते है। अगर सच्ची में समोआ जो को एक मॉन्सटर के रूप में लाना है तो इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल पाएगा। कई रैसलिंग फैंस के लिए ये ड्रीम मैच होगा। #2 ब्रॉन स्ट्रोमैन आप अंदाजा लगा सकते है कि फैंस की क्या प्रतिक्रिया होगी जब अंडरटेकर के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने अंडरटेकर होंगे ? रैसलमेनिया में स्ट्रोमैन का फाइट करना लगभग तय है। स्ट्रोमैन एक बॉर्डरलाइन क्रिमिनल है। वो इस साल के सबसे बड़े मॉन्सटर के रूप में उभर चुके है। सैमी जैन, बिग शो और रोमन रेंस के साथ खतरनाक फाइट वो लड़ चुके है। उनके इसी रूप के कारण टेकर के साथ उनका मैच काफी अच्छा साबित हो सकता है। स्ट्रोमैन वैसे इस मैच के काफी योग्य है। फैंस भी चाहते है कि स्ट्रोमैन जैसे विशालकाय शरीर वाले रैसलर टेकर का सामना करें। #1 जॉन सीना इस मैच का सभी को इंतजार है। फैंस के लिए ये सबसे बड़ा ड्रीम मैच होगा। हालांकि ये पे-पर-व्यू के हिसाब से सही नहीं जा रहा है लेकिन फैंस इसी पल के इंतजार में है। जॉन सीना ने कई सालों से हमेशा WWE में अपने आप को सही साबित किया है। पिछले कुछ सालों में एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के साथ उनके शानदार मैच हुए है। उनके मैच बुक करना मतलब सबसे बड़ा चैलेंज होता है क्योंकि फैंस उनके ही तरफ जाते है। अगर अंडरटेकर और सीना का मैच हम देखना चाहते है तो क्यों ना ये मैच रैसलमेनिया में हो ?