Ad
WWE इतिहास में इससे अच्छा मूमेंट कोई नहीं हो सकता कि गोल्डबर्ग और अंडरटेकर एक दूसरे के आमने-सामने हों। वैसे एक मौका ऐसा आया था जब रॉयल रंबल में ये आमने-सामने आए थे। फैंस के हिसाब से भी ये सबसे बड़ा मैच होगा। इन दोनों का अगर रैसलमेनिया में मैच होता है तो जीत हार से किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। और इन दोनों का करियर इस समय जहां पर खड़ा है ये सबसे अच्छा पल हो सकता है। गोल्डबर्ग भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है और अंडरटेकर भी इसके बाद रिटायरमेंट लेने वाले है। तो अगर ये मैच हो जाता है तो फिर इतिहास बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
Edited by Staff Editor