Ad
कुछ हफ्ते पहले ही रॉ रोस्टर में समोआ जो को बुक किया गया है। समोआ जो डिस्ट्रायर के रूप में प्रसिद्ध है, जिस वजह से रॉ ब्रांड में उनके लिए क्राउड पागल रहता है। अगर ऐसा है तो क्यों ना उऩ्हें किसी बड़े मैच में उतारा जाए ? अपने फिजिकल स्टाइल के कारण समोआ जो अंडरटेकर के साथ एकदम फिट बैठते है। अगर सच्ची में समोआ जो को एक मॉन्सटर के रूप में लाना है तो इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल पाएगा। कई रैसलिंग फैंस के लिए ये ड्रीम मैच होगा।
Edited by Staff Editor