साल का आखिरी बड़ा पे पर व्यू सर्वाइवर सीरीज नज़दीक आ रहा है। लेकिन बाकी पे पर व्यू की तरह WWE फैंस इसके लिए सांसे थाम कर नहीं बैठे हैं। WWE ने पहले ही छह मैचों की घोषणा कर दी है लेकिन दर्शक उसे लेकर उत्साहित दिखाई नहीं दे रहे। जहां नटालिया का सामना एलेक्सा ब्लिस से तो वहीं जिंदर महल भिड़ंगे ब्रॉक लैसनर से और बैरन कॉर्बिन का सामना होगा द मिज़ से। इन मैचों के फीके पड़ने की संभावना है। दोनों ब्रैंड के बीच ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच और टैग टीम चैंपियंस के बीच का मैच ही शायद इस पीपीवी को बचा सके। अपने आप को बड़ा ब्रैंड साबित करने के लिए दोनों टीमों का मैच दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी। लेकिन इसका आईडिया थोड़ा अच्छे से किया जा सकता था। चैंपियन बनाम चैंपियन मैच की जगह यहां दूसरे विकल्प देखें जा सकते थे। ये रहे ऐसे 5 मैचों के विकल्प जो मौजूदा मैच की जगह PPV को दिलचस्प बना सकते थे: